Credit Cards

Assembly Elections 2022: गुजरात से 71.88 करोड़, तो हिमाचल प्रदेश से 50.28 करोड़ कैश बरामद, EC ने बताया चुनाव से पहले अब तक की 'रिकॉर्ड जब्ती'

Assembly Elections 2022: हिमाचल प्रदेश में 50.28 करोड़ रुपए कैश जब्त (Case Recover) किया गया है, जहां शनिवार को वोटिंग होगी। चुनाव आयोग (EC) के मुताबिक, ये कीमत 2017 के चुनाव के दौरान हुई जब्ती से पांच गुना ज्यादा

अपडेटेड Nov 11, 2022 पर 5:45 PM
Story continues below Advertisement
Assembly Elections 2022: चुनाव आयोग ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश से की 'रिकॉर्ड जब्ती'

Assembly Elections 2022: चुनाव आयोग (ECI) ने शुक्रवार को बताया कि गुजरात (Gujarat) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले 'रिकॉर्ड जब्ती' की है। आयोग ने एक बयान जारी कर कहा कि दोनों राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए भारी मात्रा में कैश, शराब, ड्रग्स और कीमती धातु जब्त किए गए हैं। हिमाचल प्रदेश में 50.28 करोड़ रुपए कैश जब्त (Case Recover) किया गया है, जहां शनिवार को वोटिंग होगी। आयोग के मुताबिक, ये कीमत 2017 के चुनाव के दौरान हुई जब्ती से पांच गुना ज्यादा है।

ECI के अपने बयान में दोनों राज्यों में रिकॉर्ड बरामदगी के लिए आयोग की तरफ से बनाई गई 'व्यापक योजना, समीक्षा और फॉलो-अप' को जिम्मेदार ठहराया है। इस कार्रवाई का मकसद सभी चुनावों से पहले धनबल के इस्तेमाल को रोकना है। ताकि कैश, शराब, ड्रग्स या किसी दूसरे मुफ्त आइटम का इस्तेमाल करके मतदाता हेरफेर पर रोक लगाई जा सके।

आयोग ने कहा कि मतदान से पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में एक योजना के तहत जब्ती के मामले में ‘‘उत्साहजनक’’ परिणाम मिले हैं।


गुजरात में चुनावों की घोषणा के कुछ ही दिनों बाद 71.88 करोड़ रुपए कैश जब्त हुआ, जो 2017 के विधानसभा चुनावों में आदर्श आचार संहिता लागू करने की पूरी अवधि में जब्त किए गए कैश से बहुत ज्यादा है। उस समय जब्त कैश 27.21 करोड़ रुपए था।

निर्वाचन आयोग ने कहा कि इसी तरह, हिमाचल प्रदेश में भी 2017 में जब्त 9.03 करोड़ रुपए की तुलना में इस बार अब तक 50.28 करोड़ रुपए जब्त हुए जो, पांच गुना से ज्यादा हैं।

Assembly Elections 2022: मुंद्रा पोर्ट से 64 करोड़ रुपए का सामान जब्त

आयोग ने कहा कि राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने मुंद्रा पोर्ट (Mundra Port) पर ‘‘गलत घोषणा और इंपोर्ट कार्गो में छिपाकर’’ तस्करी किए जा रहे 64 करोड़ रुपए के खिलौने और सामान की बड़े पैमाने पर जब्ती की भी जानकारी दी है।

EC के मुताबिक, मामले में मुख्य साजिशकर्ता सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

आयोग ने आगे बताया कि हिमाचल प्रदेश में 10 नवंबर तक 17.18 करोड़ रुपए कैश, 17.5 करोड़ रुपए की शराब, 1.2 करोड़ रुपए की प्रतिबंधित ड्रग्स और 41 लाख रुपए के मुफ्त उपहार जब्त किए गए।

इसी तरह, बृहस्पतिवार तक गुजरात में, 66 लाख रुपए कैश, 3.86 करोड़ रुपए की शराब, 94 लाख रुपए की प्रतिबंधित दवाएं, 64.56 करोड़ रुपए के मुफ्त उपहार जब्त किए गए।

Gujarat Elections 2022: सत्ता विरोधी लहर से निपटने के लिए BJP ने काटा 38 मौजूदा विधायकों का टिकट, युवा और नए चेहरों पर लगाया दांव

चुनाव आयोग ने कहा कि हाल ही में बिहार, ओडिशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के सात विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनावों के दौरान भी 9.35 करोड़ रुपए की ‘‘महत्वपूर्ण जब्ती’’ की गई थी।

तेलंगाना के मुनुगोड़े विधानसभा क्षेत्र में हजारों लीटर शराब और 1.78 करोड़ रुपए की कीमती धातुओं के साथ-साथ 6.6 करोड़ रुपए की नकद राशि भी जब्त की गई।

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।