Gujarat Result: गुजरात में बड़ी जीत का दावा करने वाली AAP की बुरी हार, CM फेस इसुदान गढ़वी सहित कई दिग्गज नेता हारे

Gujarat Election Results 2022: गुजरात चुनाव में बड़ी जीत का दावा करने वाली अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (AAP) को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है

अपडेटेड Dec 08, 2022 पर 3:03 PM
Story continues below Advertisement
AAP के सीएम उम्मीदवार इसुदान गढ़वी भी अपनी सीट नहीं बचा पाए

Gujarat Assembly Election Result 2022: गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है। चुनाव आयोग के अनुसार, गुजरात में BJP 22 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। जबकि 132 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस 2 सीट पर जीत दर्ज कर चुकी और 16 सीटों पर आगे चल रही है। इसके अलावा समाजवादी पार्टी 1, निर्दलीय 2 और AAP 5 सीटों पर आगे चल रही है। फिलहाल, मतगणना जारी है। भगवा पार्टी ने 1995 से राज्य में कोई विधानसभा चुनाव नहीं हारा है। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना राज्य के 37 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में गुरुवार सुबह शुरू हुई।

12 दिसंबर को दोपहर 2 बजे गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) शामिल होंगे। गुजरात बीजेपी प्रमुख सीआर पाटिल ने गुरुवार को यह जानकारी दी। बता दें कि गुजरात (Gujarat) के चुनावी रुझानों के अनुसार, सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) रिकॉर्ड तोड़ती दिखाई दे रही है।

AAP के दिग्गज नेता हारे


गुजरात चुनाव में बड़ी जीत का दावा करने वाली अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (AAP) को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है। आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार इसुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) भी अपनी सीट नहीं बचा पाए। उन्हें बीजेपी उम्मीदवार ने मात दे दी है। AAP ने इसुदान गढ़वी को खंभालिया विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा था और वो गुरुवार सुबह मतगणना शुरू होने के बाद से ही पीछे चल रहे थे।

इसुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) के अलावा आम आदमी पार्टी (AAP) के अन्य दो बड़े नेताओं को भी हार का सामना करना पड़ा है। पाटीदार आंदोलन के प्रमुख चेहरे अल्पेश कथीरिया (Alpesh Kathiriya) और AAP के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया (Gopal Italia) को भी हार का सामना करना पड़ा है।

ये भी पढ़ें- Election Results 2022: गुजरात में BJP 27 सालों का रिकॉर्ड तोड़ने की ओर अग्रसर, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

AAP ने पाटीदारों का गढ़ मानी जाने वाली वराछा विधानसभा सीट पाटीदार आंदोलन के प्रमुख चेहरा रहे अल्पेश कथीरिया (Alpesh Kathiriya) को मैदान में उतारा था। वहीं पार्टी ने गोपाल इटालिया (Gopal Italia) को कतरगाम विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया था।

बीजेपी के कई विधायक शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं। हार्दिक पटेल जीत गए हैं, जबकि पुर्णेश मोदी सहित कई अन्य चर्चित चेहरे आगे चल रहे हैं। इस बार AAP के चुनावी मैदान में उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है, जिससे कांग्रेस की परेशानी बढ़ी हुई है। गुजरात में बहुमत के लिए कुल 182 सीट में से किसी भी पार्टी को 92 का आंकड़ा छूना होगा। चुनाव बाद के सर्वेक्षणों में बीजेपी के आसान जीत दर्ज करने और लगातार सातवीं बार राज्य में सरकार बनाने का पूर्वानुमान लगाया गया है।

हिमाचल में कांग्रेस की सरकार

वहीं, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की 68 सदस्यीय विधानसभा सीटों पर विपक्षी कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच कांटे की टक्कर है। गुरुवार को पहले दो घंटों की मतगणना के शुरूआती रुझानों में सत्तारूढ़ बीजेपी और मुख्य विपक्षी कांग्रेस दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। चुनाव आयोग के रुझानों में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को बहुमत मिल गया है। सभी 68 सीटों के रुझान में कांग्रेस 37 सीटों पर आगे है जबकि बीजेपी 27 सीटों पर आगे है। तीन सीटों पर निर्दलीय आगे चल रहे हैं।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Dec 08, 2022 3:02 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।