महाराष्ट्र राज्य सहित मुंबई के सभी कॉलेज कल यानी बुधवार से प्रत्यक्ष अथवा ऑफलाइन शुरू होने जा रहे हैं। इसलिए मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने ऑफलाइन क्लास केलिए गाइडलाइंस जारी की हैं। महाराष्ट्र टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक इस गाइडलाइंस में खास तौर पर कोविड-19 से सुरक्षा के बारे में दिशानिर्देश जारी किये गये हैं।
कोरोना काल के बाद करीब डेढ़ साल के गैप के पश्चात कॉलेज फिर से शुरू हो रहे हैं। कुछ जगहों विशेष रूप से राज्य के ग्रामीण भाग में कक्षाएं शुरू हो गईं थीं लेकिन असल में सभी कॉलेज बुधवार यानी 20 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं। विद्यार्थी और अभिभावकों को ध्यान में रखना है कि यदि बीएमसी ने कॉलेज शुरू करने के लिए हरी झंडी दी है तो भी इसके बारे में अंतिम निर्णय कॉलेजों को उनकी परिस्थिति के अनुसार लेना है।
बीएमसी द्वारा जारी की गाइडलाइंस इस प्रकार हैं-
1- कॉलेज की कक्षाएं केवल 50 प्रतिशत क्षमता से ही खुलेंगी
3- यदि किसी छात्र को दोनों डोज नहीं लगे हों और उसे कॉलेज आना है तो ये कॉलेज की जिम्मेदारी होगी कि नजदीकी बीएमसी वार्ड ऑफिसर से संपर्क करके ऐसे छात्र के लिए कॉलेज के कैंपस में वैक्सीनेशन का कार्यक्रम आयोजित किया जाये।
4- कक्षा में आना अनिवार्य नहीं है लेकिन ऐसे छात्रों को ऑनलाइन क्लास अटेंड करना होगा।
5- ऑनलाइन और ऑफलाइन ऐसे दोनों तरीके से पढ़ाई जारी रहनी चाहिए।
बता दें कि कॉलेज किन कक्षाओं के लिए खोलना है ये बंधनकारी नहीं है लेकिन मुंबई के कुछ कॉलेजों ने पोस्ट ग्रैजुएट कक्षाएं वरीयता पूर्वक खोली हैं।