IRCTC-Zomato Deal: रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अब ट्रेन में यात्रा के दौरान ही मनपसंद खाना मंगा सकेंगे। इसके लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation –IRCTC) ने ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के साथ करार किया है। IRCTC के साथ इस डील के बाद बुधवार के ट्रेडिंग सत्र में जोमैटो का स्टॉक एक साल के हाई पर जाकर ट्रेड कर रहा था। मौजूदा समय में रेल यात्री सिर्फ 5 स्टेशन में ही इस सविधा का फायदा उठा सकेंगे। इसमें नई दिल्ली, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी रेलवे स्टेशन शामिल हैं।
कहा जा रहा है कि आने वाले समय में इस सर्विस में विस्तार किया जाएगा। इन 5 स्टेशनों के अलावा अन्य स्टेशनों में भी इस सुविधा का फायदा उठा सकेंगे। IRCTC के ई-कैटरिंग पोर्टल पर जाकर आप मनपसंद फूड ऑर्डर कर सकते हैं। IRCTC भारतीय रेल की ई-टिकटिंग पोर्टल की इकाई है।
IRCTC ने शेयर बाजार को दी जानकारी
IRCTC ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कहा कि ई-कैटरिंग सेगमेंट के तहत अपनी पसंद का खाना ऑर्डर कर सकेंगे। रेल यात्रियों को खाना ऑर्डर करने के विकल्प में इजाफा हो गया है। इसी कड़ी में IRCTC ने जोमैटो के साथ करार किया है। इस समझौते के तहत जोमैटो IRCTC के ई-कैटरिंग पोर्टल के जरिए से प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट (Proof of Concept) के रूप में प्री-ऑर्डर किए गए फूड की सप्लाई और डिलिवरी की जाएगी। पहले चरण में पांच स्टेशन शामिल किए गए हैं। इस सुविधा की वजह से अब यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर अपना समय नहीं बर्बाद करना होगा। यात्रियों को सीट पर खाना पहुंचा दिया जाएगा।
जोमैटो के शेयरों में आई तेजी
इस खबर के चलते जोमैटो के स्टॉक में बुधवार के ट्रेडिंग सत्र में शानदार तेजी देखने को मिली। जोमैटो का स्टॉक दिन के ट्रेडिंग में अपने एक साल के हाई 115.10 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि बाजार में गिरावट के साथ स्टॉक नीचे गिर गया।