IRCTC Menu list: भारतीय रेलवे (Indian Railways) यात्रियों को ट्रेन यात्रा के दौरान और स्टेशन पर खाना सर्व करती है। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ट्रेन के अंदर खाने की व्यवस्था करती है। हालांकि, कई बार यात्री ये शिकायत करते हैं कि उनके खाने के लिए ज्यादा पैसे लिए जाते हैं। रेल यात्रियों की इन्हीं शिकायतों को लेकर IRCTC ने खाने की रेट लिस्ट जारी की है। IRCTC ने कीमतों और खाने के मेनू को लेकर ट्विटर पर वीडियो भी जारी किया है।
रेल यात्रियों को वेज मील के लिए स्टेशन पर 70 रुपये और ट्रेन में 80 रुपये देने होंगे। वेज मील में यत्रियों को प्लेन राइस, चपाती या परांठा, दाल या सांभर, मिक्स वेज, दही और आचार मिलेगा।
ट्रेन में नॉन वेज मील 80 रुपये स्टेशन पर और 90 रुपये ट्रेन में देने होंगे। इसमें एग करी, चावल, परांठा, दही और आचार मिलेगा। वहीं, स्टेंडर्ड नॉन वेज थाली जिसमें एग करी की जगह चिनक करी होगी, वह मील स्टेशन पर 120 रुपये और ट्रेन में 130 रुपये में मिलेगी।
रेल यात्रियों को जनता मील के लिए स्टेशन पर 15 रुपये और ट्रेन में 20 रुपये देने होंगे। जनता मील में आलू की सूखी सब्जी और पूरी मिलेगी।
यात्रियों को वेज बिरयानी के लिए स्टेशन पर 70 रुपये और ट्रेन में 80 रुपये देने होंगे। अंडे की बिरयानी के लिए स्टेशन पर 80 रुपये और 90 रुपये ट्रेन में देने होंगे। वहीं, चिकन बिरयानी के लिए स्टेशन पर 100 रुपये और 110 रुपये ट्रेन में चुकाने होंगे। बिरयानी के साथ यात्रियों को दही और आचार मिलेगा।
स्टेशन पर चाय 5 रुपये में मलेगी। वहीं, ट्रेन के अंदर चाय 10 रुपये मिलेगी। कॉफी स्टेशन और ट्रेन के अंदर दोनों जगह 10 रुपये में मिलेगी।