Indian Railways: त्योहारी सीजन में रेल यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। जिससे इंडियन रेलवे की ओर से समय-समय पर स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की जाती है। इसी तरह मकर संक्रांति के अवसर पर इंडियन रेलवे के ईस्ट कोस्ट रेलवे जोन (East Coast Railway zone) ने स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। इससे बढ़ती भीड़ को कम करने में मदद मिलेगी। ये ट्रेनें विशाखापत्तनम से सिकंदराबाद के बीच चलेंगी। इन स्पेशल ट्रेनों के लिए आज से बुकिंग शुरू हो चुकी है। बता दें कि ईस्ट कोस्ट रेलवे ने हाल ही में कोरापुट-जगदलपुर दोहरीकरण प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया है। इससे ट्रेनों की संख्या में इजाफा होगा।
स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल
ट्रेन नंबर 08505 विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद संक्रांति स्पेशल ट्रेन 11 जनवरी, 13 जनवरी और 16 जनवरी को विशाखापत्तनम से शाम 7.50 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 07.10 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।
वापसी की दिशा में ट्रेन नंबर 08506 सिकंदराबाद विशाखापट्टनम संक्रांति स्पेशल ट्रेन 12 जनवरी, 14 जनवरी व 17 जनवरी को सिकंदराबाद से शाम 7.40 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 08.20 बजे विशाखापत्तनम पहुंचेगी। यह ट्रेन विशाखापत्तनम और सिकंदराबाद स्टेशनों के बीच दुव्वाडा (Duvvada), अन्नावरम (Annavaram), तुनी (Tuni) सामलकोट (Samalkot), राजमुंदरी (Rajahmundry), एलुरु (Eluru), रायनपडु (Rayanapadu) खम्मम (Khammam), वारंगल (Warangal), काजीपेट (Kazipet) और जगन (Jagaon) स्टेशन में रुकेगी। रेलवे के दोहरीकरण के ये प्रोजेक्ट्स काफी अहम हैं। सिंगल ट्रैक की वजह से कई ट्रेनें लेट हो रही थीं। इससे रेलवे को बढ़ते ट्रैफिक से राहत मिलेगी। रेलवे के ये रूट राज्य के आदिवासी क्षेत्र में हैं। इससे इन इलाकों के विकास में मदद मिलेगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के विजन का एक हिस्सा है।
माघ मेले में गोरखपुर और भटनी से चलेगी दो मेला स्पेशल
वहीं माघ मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग-गोरखपुर एवं भटनी-प्रयागराज रामबाग-भटनी के बीच एक-एक जोड़ी अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित मेला स्पेशल 20 जनवरी को गोरखपुर से शाम 4:00 बजे निकलेगी। यह प्रयागराज रामबाग देर रात 02:00 बजे पहुंचेगी।