Indian Railways: बढ़ते किराए पर ममता बनर्जी ने सरकार को घेरा, कहा - यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दे रेलवे

Indian Railways: देश की पूर्व रेल मंत्री और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने रेलवे के मामले में सरकार की कड़ी आलोचना की है। बनर्जी ने त्योहारी सीजन में रेलवे की ओर से बढ़ते किराए पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि कभी-कभी रेल किराया हवाई सफर से भी ज्यादा महंगा हो जाता है

अपडेटेड Nov 20, 2023 पर 8:08 AM
Story continues below Advertisement
Indian Railways: ममता बनर्जी ने किराए बढ़ोतरी रोकने और रेल यात्रियों की सुरक्षा की मांग की है।

Indian Railways: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने रेलवे पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि रेलवे को यात्रियों की सुरक्षा को पहली प्राथमिकता देनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने रेलवे के बढ़ते किराये की भी आलोचना की और कहा कि सरकार को किराये में कमी करनी चाहिए। ट्रेनों के बढ़ते किराये पर उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा हो जाता है कि ट्रेनों का किराया हवाई किराये से भी ज्यादा हो जाता है। ऐसे में आपात स्थिति में आखिर लोग कहां जाएंगे। बता दें कि ममत बनर्जी रेल मंत्री रह चुकी हैं।

ममता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा कि यह जानकर दुख हुआ कि रेलवे का यात्री किराया तेजी से बढ़ रहा है। यहां तक कि सुविधा ट्रेनों का भी किराया कभी-कभी हवाई किराए से भी अधिक होता है। उन्होंने कहा कि किराए में वृद्धि पर लगाम लगाई जानी चाहिए और सुरक्षा पर ध्यान दिया जाना चाहिए।


ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि देश में रेल दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। ममता बनर्जी ने सवाल किया कि उनके कार्यकाल के दौरान पेश किए गए दुर्घटना रोधी उपायों और उपकरणों का इस्तेमाल क्यों नहीं किया जा रहा है। ममता बनर्जी ने लिखा कि मेरे बतौर रेल मंत्री के कार्यकाल में दुर्घटना रोधी उपकरण पेश किए गए थे। इसके साथ ही कई अन्य उपाय किए गए थे। लेकिन अब उन्हें इस्तेमाल क्यों नहीं किया जा रहा है? जबकि किराये में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने कहा कि छठ उत्सव के बीच बिहार और झारखंड जाने वाली ट्रेनों के टिकट के दाम आसमान छू रहे हैं। इनकी कीमतों पर कोई कमी नहीं की गई है।

Indian Railways: चलती ट्रेन में घर बैठे पता करें सीट खाली है या नहीं, TTE की टेंशन खत्म

रेल मंत्रालय ने दी सफाई

बता दें कि हाल ही में बिना एसी कोच वाली सीटों की संख्या भारी कमी देखी जा रही थी। इस मामले में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था कि पिछले साल के मुकाबले इस साल त्योहारी सीजन में विशेष ट्रेनों की संख्या में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है। वैष्णव ने कहा था कि रेलवे इस त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर के बीच 6,754 अतिरिक्त ट्रेनें चला रहा है। जबकि पिछले साल इसी अवधि में ट्रेनों की संख्या 2,614 थी।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

Tags: #IRCTC

First Published: Nov 20, 2023 8:01 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।