Indian Railways/IRCTC: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने ट्रेनों (Train) में ज्यादातर यात्री चाय-कॉफी के लिए बुकिंग कराना भूल जाते हैं। जब ट्रेन में सफर कर रहे होते हैं, तो उन्हें चाय कॉफी के लिए सर्विस चार्ज के साथ 70 रुपये चुकाने पड़ते हैं। अब रेलवे ने ऐसे यात्रियों को राहत दी है। रेलवे नेअब चलती ट्रेन में बिना बुकिंग चाय-कॉफी लेने वालो के लिए सर्विस चार्ज हटा दिया है। अब यात्रियों को 20 रुपये ही देने होंगे। रेलवे ने इस बदलाव को लेकर आदेश जारी कर दिया है।
पहले लिया जा रहा था सर्विस चार्ज
ट्रेनों में अगर यात्री चाय-कॉफी जैसे सर्विस की बुकिंग ट्रेन टिकट बुक कराते हुए नहीं करता तो उन्हें बाद में ट्रेन में ऑर्डर करना महंगा पड़ता है। ट्रेनों में केटरिंग सर्विस के लिए 50 रुपये सर्विस चार्ज देना होता है। अगर वह सर्विस 20 रुपये की है तो भी उस पर 50 रुपये देना होता है। यानी अगर 20 रुपये की चाय है तो 50 रुपये चार्ज लगाकर यात्रियों को 70 रुपये में पड़ती थी। अब रेलवे ने चाय-कॉफी पर सर्विस चार्ज हटा दिया है। बाकी, अन्य पर सर्विस चार्ज चुकाना होगा। यात्रियों को खाने-पीने की चीजें कम रेट पर पाने के लिए टिकट बुक कराते समय बुकिंग करनी होगी। वरना, सर्विस चार्ज देना होगा।
पिछले काफी दिन से मामला सोशल मीडिया पर चल रहा था। रेलवे ने यात्रियों को राहत देने का फैसला लिया। अब यात्रियों से नए आदेश के तहत चार्ज लिया जाएगा।