Indian Railways: रेलवे ने ट‍िकट बुक करने के सिस्टम में किया बड़ा बदलाव, जनरल टिकट लेने वालों को होगा फायदा

Indian Railways and IRCTC: भारतीय रेलवे (Indian Railway) से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है

अपडेटेड Nov 16, 2022 पर 10:29 AM
Story continues below Advertisement
UTS मोबाइल ऐप पर जनरल टिकट 20 किलोमीटर तक की दूरी से भी बुक कर सकते हैं।

Indian Railways and IRCTC: भारतीय रेलवे (Indian Railway) से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने ने UTS सिस्टम यानी Unreserved Ticket System के मोबाइल ऐप से जनरल टिकट (General Ticket) बुक करने के तरीके में बदलाव किया है। अब यात्री UTS ऑन मोबाइल ऐप (UTSonMobile App) के जरिये 20 किलोमीटर तक की दूरी के लिए अनरिजर्व्ड टिकट बुक कर सकते हैं।

टिकट काउंटर पर लंबी लाइन से मिलेगा छुटकारा

रेल मंत्रालय ने UTS Mobile App के माध्यम से टिकट बुक करने पर लगे नियमों को थोड़ा नरम कर दिया है। अब आप अनरिजर्व्ड यानी जनरल टिकट 20 किलोमीटर तक की दूरी से भी बुक कर सकते हैं। ये ढ़ील नॉन-सबअर्बन सेक्शन के लिए दी गई है। वे यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप पर जनरल टिकट 20 किलोमीटर तक की दूरी से बुक कर सकते हैं। पहले ये दूरी 5 किलोमीटर की थी। वहीं, सबअर्बन एरिया में यह दूरी 2 किलोमीटर से बढ़ाकर 5 किलोमीटर कर दी गई है।


UTS Mobile App पर यात्री कर सकते हैं ये काम

UTS Mobile App प्लेटफॉर्म टिकट, मंथली पास और सीजन टिकट खरीदना आसान बना देता है। इससे यात्रियों का समय बचता है। वह टिकट काउंट पर लगने वाली लंबी लाइन से बच जाते हैं।

UTS mobile APP – यहां से कर सकते हैं डाउनलोड

UTS mobile APP ऐप एंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर फ्री डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए पेमेंट ऑनलानइन बैंकिंग, वॉलेट जैसे Paytm, Mobikwik आदि से कर सकते हैं।

ऐसे बुक कर सकते हैं जनरल टिकट यानी अनरिजर्व्ड टिकट

- पहले गूगल प्लेस्टोर से UTS On App डाउनलोड करें।

- इसके बाना अपनानाम, मोबाइल नंबर, ईमले आईडी डालें।

- रजिस्ट्रेशन के बाद एक OTP मोबाइल पर आएगा। इसे डालकर साइन इन करें।

- अब आईडी और पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा।

- अब इसके बाद आप UTS लॉग इन करके टिकट बुक कर सकते हैं।

- Menu से नॉर्मल बुकिंग का चुनाव करें। अपने स्टेशन का चुनाव करें। टिकट बुक कर लें।

Medanta IPO Listing: मेदांता के शेयरों की मजबूत लिस्टिंग, NSE पर 19.35% प्रीमियम के साथ 401 रुपए पर लिस्ट हुए स्टॉक्स

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #IRCTC

First Published: Nov 16, 2022 10:29 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।