Indian Railway Tatkal Train Booking: भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क में से एक है और यहां रोजाना 2 करोड़ से अधिक यात्री ट्रैवल करते हैं। भारतीय रेलवे की तत्काल रिजर्वेशन सिस्टम (Tatkal Reservation Centre) 1997 में शॉर्ट नोटिस पर यात्रा करने वाले यात्रियों को दलालों से बचाने के लिए शुरू किया गया था। प्रत्येक ट्रेन में सीटों का एक कोटा तत्काल के लिए रिजर्व होता है।
ये हैं तत्काल सीट का पैटर्न
पिछले वित्तीय वर्ष में प्रत्येक श्रेणी में आवास की उपलब्धता और उपयोग के पैटर्न को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय रेलवे को विभिन्न वर्गों में तत्काल आवास को नामित करने का अधिकार दिया गया है। जोनल रेलवे के पास ट्रेन की अलग-अलग क्लास में पिछले फाइनेंशियल के आधार पर डिमांड के पैटर्न के आधार पर तत्काल के लिए सीट रिजर्व करने का अधिकार होता है। हालांकि ये कोटा किसी भी कोच में 30 फीसदी से अधिक नहीं होता।
प्रतिदिन औसतन लगभग 15.14 लाख बर्थ/सीटों की कुल बर्थ क्षमता में से लगभग 3.05 लाख सीटें/बर्थ प्रतिदिन तत्काल या प्रीमियम तत्काल योजना के तहत बुकिंग के लिए उपलब्ध होत है। जो कि कुल सीटों का 20.16% होता है।
तत्काल टिकट बुक करने का समय
'तत्काल' का शाब्दिक अर्थ है 'तुरंत'। तत्काल बुकिंग यात्रा के दिन से एक दिन पहले शुरू होती है। यानी, अघगर 3 तारीख की ट्रेन हो तो उसके लिए तत्काल बुकिंग 2 तारीख को होगी। यानी, ट्रेन जर्नी से एक दिन पहले तत्काल की बुकिंग शुरू होती है।
- एसी क्लास के लिए तत्काल बुकिंग सुबह 10:00 बजे शुरू होती है।
- नॉन एसी क्लास के लिए बुकिंग 11 बजे शुरू होती है।
यात्रियों को स्वयं टिकट बुक करने का फायदा देने के लिए और सर्वर पर लोड कम करने के लिए, भारतीय रेलवे/आईआरसीटीसी के सभी अधिकृत टिकट एजेंटों को एसी क्लास में टिकट के लिए सुबह 10:00 बजे से 10:15 बजे के बीच तत्काल टिकट बुक करने से प्रतिबंधित कर रखा है। वहीं नॉन एसी में एजेंट 11:00 बजे और 11:15 बजे तक बुकिंग नहीं कर सकते।
इतनी बुक कर सकते हैं टिकट
तत्काल टिकट के लिए प्रति पीएनआर अधिकतम 4 यात्रियों के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। एक व्यक्ति को आईपी एड्रेस पर सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रति दिन केवल 2 टिकट (या तो स्लीपर या एसी) बुक करने की अनुमति है। आईआरसीटीसी के वेब सेवा एजेंटों को इंटरनेट पर प्रति ट्रेन प्रति दिन केवल एक तत्काल टिकट बुक करने की अनुमति दी गई है।