Indian Railway Rules: क्या आप जानते हैं TTE कब आपकी ट्रेन टिकट चेक नहीं कर सकता, जानिए रेलवे के नए नियम

Indian Railway Rules: टिकट चेक करने से लेकर सोने तक का वक्त तय है, आपके बड़े काम के हैं ये नियम

अपडेटेड Mar 31, 2022 पर 9:05 AM
Story continues below Advertisement
रेलवे से जुड़े ये नियम जान लेंगे ते यात्रा और सुखद रहेगी

Indian Railways and IRCTC: मिडिल क्लास भारतीयों के लिए रेलवे की यात्रा सबसे कम खर्चीली और सहूलियत भरी होती है। हालांकि रेलवे के कुछ ऐसे नियम भी होते हैं जिनके बारे में आम लोगों को बहुत कम जानकारी होती है। आज हम ऐसे ही कुछ नियमों के बारे में बता रहे हैं जिनसे आपकी रेल यात्रा और सुखद हो जाएगी।

सबसे पहले आप ये जान लें कि रेलवे के नियमों के मुताबिक, अगर आप सफर के दौरान रात में सो रहे हैं तो टीटीई (TTE) आपतो जगाकर आपका टिकट चेक नहीं कर सकता है। अगर कोई यात्री सुबह से ट्रेन में सफर कर रहा है तो रात 10 बजे के बाद TTE आपको डिस्टर्ब नहीं कर सकता। यानी TTE रात 10 बजे के बाद यात्रियों को टिकट या ID दिखाने के लिए नहीं कह सकता।

Nykaa ने TIME मैगजीन की 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों की लिस्ट में बनाई जगह


कब तक हो सकती है टिकटों की चेकिंग

TTE को यह अधिकार है कि वह सुबह 6 बजे से रात 10 बजे के बीच ही यात्रियों के टिकट चेक करे। जो यात्री सुबह से यात्रा कर रहे हैं, उन्हें TTE रात 10 बजे के बाद परेशान नहीं कर सकते। लेकिन अगर कोई यात्री रात 10 बजे के बाद ट्रेन में चढ़ता है तो TTE को यह पूरा अधिकार है कि वह 10 बजे के बाद भी टिकट और ID चेक करे।

सोने का भी टाइम फिक्स है

आमतौर पर स्लिपर या AC थर्ड क्लास की यात्रा के दौरान उन यात्रियों को सोने का इंतजार करना पड़ता है जिनकी सीट मिडिल बर्थ पर होती है। ऐसे में कई बार होता ये है कि निचली बर्थ वाला यात्री जब तक ना सो जाए मिडिल बर्थ के यात्री को भी इंतजार करना पड़ता है। लेकिन आप रेलवे के नियम जान लेंगे तो ऐसी दिक्कतों से बचेंगे। रेलवे के नियम के मुताबिक मिडिल बर्थ पर सफर करने वाले यात्री रात 10 बजे के बाद अपनी सीट खोलकर सो सकते हैं। लेकिन उन्हें सुबह 6 बजे अपनी सीट फोल्ड करनी होगी ताकि नीचे बैठा यात्री सहूलियत से बैठ सके।

क्या है Two Stop नियम

रेलवे में टू स्टॉप (two stop) का भी नियम है। यानी अगर कोई यात्री ट्रेन में यात्रा कर रहा है और अपनी सीट पर नहीं पहुंचा है तो TTE आपकी सीट ट्रेन के अगले दो स्टॉप या अगले एक घंटे के लिए किसी अन्य यात्री को आवंटित नहीं कर सकता है। इसका मतलब यह है कि अगर यात्री आपके बोर्डिंग स्टेशन के अगले 2 स्टेशनों तक सीट पर नहीं पहुंचता है, तो TTE यह मान लेगा कि आरक्षित सीट के यात्री ने ट्रेन नहीं पकड़ी है और तीसरे स्टॉप को पार करने के बाद TTE आपकी सीट किसी दूसरे को आवंटित कर सकता है।

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #IRCTC

First Published: Mar 31, 2022 9:04 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।