रेलवे ने दिया झटका, 3 गुना बढ़ाया प्लेटफॉर्म टिकट, यूपी और दिल्ली-NCR के स्टेशनों पर यात्रियों को पड़ेगा असर

त्योहारों के कारण प्लेटफॉर्म पर भीड़ बढ़ने लगी है। यही कारण है कि भारतीय रेलवे ने प्लेटफॉर्म पर भीड़ कम करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट का रेट तीन गुना बढ़ा दिया

अपडेटेड Oct 05, 2022 पर 10:07 AM
Story continues below Advertisement
रेलवे ने महंगा किया प्लेटफॉर्म टिकट।

त्योहारों के कारण प्लेटफॉर्म पर भीड़ बढ़ने लगी है। यही कारण है कि भारतीय रेलवे ने प्लेटफॉर्म पर भीड़ कम करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट का रेट तीन गुना बढ़ा दिया है। अब प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये की जगह 30 रुपये में मिलेगा। ये बढ़ोतरी नॉर्थ इंडिया के रेलवे स्टेशनों के लिए की गई है। ये बढ़ोतरी 2 अक्टूबर से 5 नवंबर तक रहने वाली है।

अब इन स्टेशन पर 30 रुपये हुआ प्लेटफॉर्म टिकट

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने स्टेशनों का प्लेटफॉर्म टिकट तीन गुना महंगा कर दिया है। लखनऊ मंडल ने त्योहारों को देखते हुए 2 अक्तूबर से 5 नवंबर तक चारबाग, वाराणसी, बाराबंकी, अयोध्या कैंट, अयोध्या, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, सुल्तानपुर, रायबरेली, जंघई, भदोही, प्रतापगढ़ और उन्नाव पर प्लेटफार्म टिकट 30 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से दिया जाएगा। डीआरएम के मुताबिक यात्रियों की सुविधा और प्लेटफॉर्म पर भीड़ कम करने के लिए ये फैसला लिया गया है।


दिल्ली एनसीआर के इन स्टेशनों पर भी बढ़ा प्लेटफॉर्म टिकट

रेलवे ने दिल्ली एनसीआर के इन स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट को बढ़ा दिया है। अब नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, आनंद विहार और गाजियाबाद के रेलवे स्टेशनों पर भी प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये की जगह 30 रुपये हो गया है। ये नई दरें 5 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक लागू रहेंगी।

इन स्टेशनों पर भी बढ़ाया रेट

रेलवे स्टेशनों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए इंडियन रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट को महंगा कर दिया है। दक्षिण रेलवे के चेन्नई डिवीजन ने सोमवार से शुरू हुए त्योहारी सीजन यानी नवरात्रि के दौरान रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को रोकने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया है। दो प्रमुख स्टेशन डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल और चेन्नई एग्मोर शामिल हैं। अन्य स्टेशनों में तांबरम, काटपाडी, चेंगलपट्टू, तिरुवल्लूर और अवादी शामिल है।

Share Market Holiday: दशहरा के अवसर पर बीएसई और एनएसई पर आज नहीं होगा कोई कारोबार

 

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #IRCTC

First Published: Oct 05, 2022 10:07 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।