Indian Railway: आप आज भारतीय रेलवे से सफर करने वाले हैं। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट के अनुसार आज 27 जून को 312 ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल कर दिया है। कैंसिल होने वाली ट्रेनों में पैसेंजर, मेल, और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। इनमें 253 ट्रेनें पूरी तरह से कैंसिल कर दी गई है। वहीं 59 ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया है। इसके अलावा रेलवे ने 27 ट्रेनों को रिशेड्यूल या डायवर्ट किया है। इन 27 ट्रेनों में से 7 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है और 20 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।
इन राज्यों में जाती हैं ये ट्रेनें
हालांकि, ट्रेनों को रद्द करने के संबंध में कोई कारण नहीं बताया गया। कैंसिल की गई ट्रेनों में उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, दिल्ली, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और बिहार जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं। कैंसिल ट्रेनों की गिनती IRCTC की बेवसाइट पर देख सकते हैं।
IRCTC की वेबसाइट पर पूरी तरह से और आंशिक रूप से रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट डाली हुई है। इसने यात्रियों से अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes या NTES ऐप पर जाकर ट्रेन की जानकारी लेने के लिए कहा है।
यहां देख सकते हैं कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
कैंसिल ट्रेनों की लिस्टदेखने के लिए https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 इस लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं। यहां 27 जून को कैंसिल होने वाली और आंशिक तौर पर कैंसिल होने वाली ट्रेनों की लिस्ट मिल जाएगी।