बैंकिंग सेक्टर के बैड लोन्स में 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने का अनुमानः Crisil

कोरोना के कारण सरकार की ओर से किए गए राहत से उपायों से बैड लोन में बढ़ोतरी कम होगी

अपडेटेड Apr 11, 2023 पर 6:47 PM
Story continues below Advertisement

रेटिंग एजेंसी  Crisil का कहना है कि देश के बैकिंग सेक्टर के बैड लोन मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में 2018 के उच्च स्तर की तुलना में कम गति से बढ़ेंगे। क्रिसिल ने कहा कि बैंकों के ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) के 8-9 प्रतिशत बढ़ सकते हैं। 2018 के अंत में यह आंकड़ा 11.2 प्रतिशत का था।

क्रिसिल ने बताया कि ग्रॉस NPA के बढ़ने की दर कम रखने में कोरोना के कारण रिस्ट्रक्चरिंग की अनुमति और इमरजेंसी क्रेडिट गारंटी स्कीम से मदद मिलेगी।

IPO लाने की तैयारी कर रही Ola के COO और CFO का इस्तीफा

बैंकों के क्रेडिट का लगभग दो प्रतिशत इस फाइनेंशियल ईयर के अंत में रिस्ट्रक्चरिंग के तहत होने के कारण ग्रॉस NPA और रिस्ट्रक्चरिंग वाली लोन बुक 10-11 प्रतिशत तक पहुंच सकती है।

क्रिसिल रेटिंग्स के सीनियर डायरेक्टर और डिप्टी चीफ रेटिंग्स ऑफिसर, कृष्णन सीतारमण ने बताया, "बैंक क्रेडिट में रिटेल और MSME सेगमेंट्स की हिस्सेदारी लगभग 40 प्रतिशत की है। इन सेगमेंट में बैड लोन क्रमशः 4-5 प्रतिशत और 17-18 प्रतिशत तक बढ़ने का अनुमान है।"

कोरोना के कारण मुश्किलों का सामना कर रहे बॉरोअर्स को राहत देने के लिए पिछले वर्ष केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ( RBI) दोनों ने छह महीने के लोन मोराटोरियम जैसे कुछ उपायों की घोषणा की थी। हालांकि, इसके बावजूद रिटेल सेगमेंट में बैड लोन्स पिछले वर्ष की तुलना में बढ़ने की आशंका है।


हालांकि, क्रेडिट में सबसे अधिक हिस्सेदारी रखने वाले होम लोन सेगमेंट पर सबसे कम असर पड़ेगा। महामारी की बड़ी मार अनसिक्योर्ड लोन्स पर पड़ सकती है।

MSME सेगमेंट को सरकार की कुछ स्कीमों से फायदा मिलने के बावजूद एसेट क्वालिटी खराब होने से जूझना पड़ेगा और इसके लिए रिस्ट्रक्चरिंग की जरूरत अधिक होगी।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 19, 2021 5:01 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।