Credit Cards

Oscar 2024: टोविनो थॉमस की फिल्म '2018' ऑस्कर की रेस से बाहर, डायरेक्टर ने मांगी माफी

Oscar 2024: ऑस्कर में अंतिम पांच नामांकन में जगह बनाने वाली आखिरी भारतीय फिल्म 2001 में आई आमिर खान अभिनीत 'लगान' थी। फिल्म के डायरेक्टर जूड एंथनी जोसेफ ने भावुक कर देने वाला पोस्ट लिखा है। उन्होंने फैंस से माफी मांगी कि वह ऑस्कर जीतने में फेल हो गए

अपडेटेड Dec 22, 2023 पर 3:35 PM
Story continues below Advertisement
Oscar 2024: लॉस एंजिलिस में 10 मार्च 2024 को 96वें एकेडमी अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन किया जाना है

Oscar 2024: ऑस्कर पुरस्कार के लिए इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में भारत की ओर से आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में भेजी गई मलयालम फिल्म "2018: एवरीवन इज ए हीरो (2018: Everyone is a Hero)" अब इस प्रतिष्ठित एकेडमी अवॉर्ड्स की दौड़ से बाहर हो गई है। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (AMPAS) ने शुक्रवार को कहा कि जूड एंथनी जोसेफ के निर्देशन वाली फिल्म इस कैटेगरी के लिए चुनी गईं 15 फिल्मों में अपनी जगह बनाने में नाकाम रही। इस कैटेगरी में 88 देशों की फिल्में भेजी गई थी। चुनी गयी फिल्मों को वोटिंग के अगले चरण के लिए भेजा जाएगा।

टोविनो थॉमस की मुख्य भूमिका वाली '2018' को इस साल सितंबर में 96वें ऑस्कर पुरस्कार के लिए भारत की ओर से आधिकारिक रूप में भेजा गया था। यह फिल्म 2018 में केरल में आई विनाशकारी बाढ़ पर आधारित है। फिल्म निर्माताओं के अनुसार, इसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की जिससे यह मलयालम सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी।

AMPAS ने 9 अन्य कैटेगरी के लिए भी चयनित फिल्मों के नाम की घोषणा की है। पिछले साल दो भारतीय फिल्मों RRS और 'द एलीफेंट व्हिसपरर्स' ने क्रमश: सर्वश्रेष्ठ ऑरिजिनल गीत और सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में ऑस्कर पुरस्कार जीता था। इन्हें फिल्म निर्माताओं ने सीधे ऑस्कर के लिए भेजा था। जबकि इंटरनेशनल फिल्म कैटेगरी में भारत की आधिकारिक गुजराती फिल्म 'छेलो शो' अंतिम पांच नामांकन में भी जगह नहीं बना पाई थी।


ये भी पढ़ें- राहुल गांधी का आरोप- 'निलंबन से सिर्फ सांसदों का अपमान नहीं, बल्कि 60% जनता का मुंह बंद किया गया'

ऑस्कर में अंतिम पांच नामांकन में जगह बनाने वाली आखिरी भारतीय फिल्म 2001 में आई आमिर खान अभिनीत 'लगान' थी। फिल्म के डायरेक्टर ने भावुक कर देने वाला पोस्ट लिखा है। उन्होंने फैंस से माफी मांगी कि वह ऑस्कर जीतने में फेल हो गए। लॉस एंजिलिस में 10 मार्च 2024 को 96वें एकेडमी अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन किया जाना है।

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।