Salman Khan Security: गिप्पी ग्रेवाल पर हमले के बाद बढ़ाई गई सलमान खान की सुरक्षा, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने फिर दी धमकी

Salman Khan Security: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा पंजाबी सिंगर और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित घर पर हमले के बाद बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कथित तौर पर मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा की समीक्षा की है और अभिनेता को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है

अपडेटेड Nov 29, 2023 पर 12:13 PM
Story continues below Advertisement
Salman Khan Security: बताया जा रहा है कि अब 'टाइगर 3' अभिनेता Y+ कैटेगरी की सुरक्षा में रहेंगे

Salman Khan Security: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा पंजाबी सिंगर और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) के कनाडा स्थित घर पर हमले के बाद बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कथित तौर पर सलमान खान की सुरक्षा की समीक्षा की गई है और अभिनेता को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है। कुछ दिन पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) ने सलमान खान के साथ कथित करीबी संबंधों के कारण कनाडा में पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के आवास के बाहर गोलियां चलाई थीं। इस हमले के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी है।

बताया जा रहा है कि अब 'टाइगर 3' अभिनेता Y+ कैटेगरी की सुरक्षा में रहेंगे। मुंबई पुलिस ने सलमान खान से सतर्क रहने के लिए भी कहा है। न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक फेसबुक पोस्ट के जरिए धमकी मिली है जिसके बाद उनकी सुरक्षा की समीक्षा की गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल में ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को धमकी दी थी। वहीं पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित घर के बाहर जमकर गोलीबारी हुई थी। इस गोलीबारी के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हमले जिम्मेदारी ली थी। साथ ही एक बार फिर 'दबंग' अभिनेता को जान से मारने की धमकी दी थी।


मुंबई पुलिस अलर्ट

Pinkvilla की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार, 28 नवंबर को मुंबई पुलिस द्वारा सलमान खान की सुरक्षा की समीक्षा की गई। कथित तौर पर अभिनेता को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है। पोर्टल को एक अधिकारी ने बताया, "धमकी के बाद अभिनेता की सुरक्षा की समीक्षा की गई ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई खामी न रहे। हमने उनसे भी संपर्क किया है और उन्हें सतर्क रहने के लिए कहा है। उनकी सुरक्षा के संबंध में कुछ चीजों पर चर्चा की है।"

इस महीने की शुरुआत में कनाडा के वैंकूवर के व्हाइट रॉक इलाके में स्थित गिप्पी ग्रेवाल के घर के बाहर गोलियों की आवाज सुनी गई थी। बाद में लॉरेंस बिश्नोई ने इस आपराधिक कृत्य की जिम्मेदारी ली और तर्क दिया कि यह सलमान खान को मैसेज भेजने के लिए किया गया था।

सलमान मेरे दोस्त नहीं हैं: गिप्पी ग्रेवाल

घटना के बाद गिप्पी ग्रेवाल ने CNN न्यूज18 से बात की और स्पष्ट किया कि वह सलमान के दोस्त नहीं हैं। सिंगर ने कहा कि वह उनसे केवल दो बार मिले हैं, जिनमें से एक बार इस साल Maujaan Hi Maujaan के ट्रेलर लॉन्च के दौरान मुलाकात हुई थी।

ये भी पढ़ें- राहुल द्रविड़ को BCCI ने फिर दिया हेड कोच का ऑफर, VVS लक्ष्मण को लेकर आया बड़ा अपडेट

उन्होंने कहा, "फिल्म के निर्माता ने सलमान को ट्रेलर लॉन्च के लिए आमंत्रित किया। वहां मेरी उनसे मुलाकात हुई। इससे पहले मेरी उनसे मुलाकात बिग बॉस के सेट पर हुई थी। मेरी सलमान खान से कोई दोस्ती नहीं है। इसका गुस्सा मुझ पर निकाला जा रहा है। मेरे लिए, यह अभी भी चौंकाने वाला है। मैं यह समझने में असमर्थ हूं कि मेरे साथ क्या हो रहा है।"

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Nov 29, 2023 12:04 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।