Inshallah Resolved: सलमान खान की पिछली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर ठप्प हुई। ऐसे में खबर है कि सलमान खान, भाई की अपनी इस इमेज के साथ एक्सपेरिमेंट करने जा रहे हैं और एक्शन फिल्मों के अलावा नए टॉपिक्स पर काम करना चाहते हैं। सलमान खान ने तय किया है कि वो गुडविल के चक्कर में अब फिल्म की कास्ट को ओवरलोड नहीं किया करेंगे। इसके साथ ही स्ट्रगलर्स से भी थोड़ा दूरी बनाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब सलमान खान को अच्छी स्क्रिप्ट्स की तलाश है।
स्क्रिप्ट को लेकर लेंगे ये फैसला
सलमान खान के एक करीबी दोस्त ने उनकी स्क्रिप्ट की च्वाइस को लेकर कहा कि सही स्क्रिप्ट का मतलब ये नहीं है कि एक एक्शन पैक और ड्रामा फिल्म करना। ये कुछ ऐसा होगा जो सलमान खान ने पहले कभी नहीं किया। ऐसा कुछ जो पहले से भी ज्यादा रेलिवेंट होगा और काफी पर्सनल रहेगा। सलमान खान अबसे फैमिली और दोस्तों के लिए कोई फिल्म नहीं करेंगे। वो अपने भाइयों के साथ मिलकर किसी होम प्रोडक्शन में अब काम नहीं करना चाहते हैं और ना ही किसी स्ट्रगलर के साथ फिल्म बनाएंगे।
दोस्त ने ये भी बताया कि सलमान खान ने संजय लीला भंसाली से मुलाकात की है। 'इंशाल्लाह' के सेट पर हुए बवाल के बाद एक्टर अब संजय लीला भंसाली के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं। 'इंशाल्लाह' एक कमाल की लव स्टोरी होगी बिलकुल फ्रेस और बिलकुल हटकर। सलमान खान को अपने करियर में ऐसा ही कुछ ट्राई करने की जरूरत है।
फिर करेंगे फिल्म में वापसी
साल की शुरुआत में ये खबर आई थी कि 'इंशाल्लाह' सलमान खान और संजय लीला भंसाली के बीच क्रिएटिव डिफरेंसेस की वजह से मझधार में अटक गई है। सलमान खान सेट से चले गए थे और बाद में भंसाली के साथ कोई भी फिल्म करने से भी इनकार कर दिया। प्रोडक्शन डिजाइनर और सेलिब्रिटी इंटीरियर डिजाइनर रुपिन सुचक ने ये भी बताया कि वो एक साल से भंसाली के साथ मिलकर सेट को प्लान कर रहे थे। अमेरिका में तीन महीनों तक घूम-घूम कर लोकेशन भी फाइनल की गई थी। ऐसे में सलमान कान के इनकार के बाद उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।