Ram Janmabhoomi: राम मंदिर केस देश के कुछ ऐतिहासिक केसों में से एक है। इस केस का फैसला 2019 में आया, भले ही आज राम मंदिर बनने का सपना साकार हो रहा हो लेकिन आज भी लोगों के जेहन में केस बिलकुल ताजा है। 7 दशकों तक अयोध्या में राम मंदिर बनाने के इस केस की लड़ाई चलती रही। 30 सितंबर 2010 को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मामले पर फैसला सुनाया, जिसके बाद केस सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचा। 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने का फैसला जारी किया। अब राम जन्मभूमि की अदालती कार्रवाई पर फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म में बॉलीवुड के 90 के दशक के दो सुपरस्टार लीड रोल में होंगे।
फिल्म को लेकर तैयारी शुरू
फिल्म को लेकर सामने आई जानकारी के मुताबिक फिल्म में पक्ष-विपक्ष के वकील की भूमिका में सनी देओल और संजय दत्त से बातचीत की जा रही है। खबरों के मुताबिक फिल्म की शूटिंग इसी साल अगस्त से शुरू हो गई है, जिसमें सनी देओल और संजय दत्त की आपस में कानूनी भिड़ंत होगी। ये भी खबर सामने आई है कि इस फिल्म पूरी शूटिंग मुंबई में की जाएगी जिसके लिए वहां एक पूरा सेट तैयार किया जा रहा है।
फिल्म बनाने के लिए बनाया गया सेट
मुंबई की फिल्म सिटी में ही अयोध्या मंदिर का पूरा सेट तैयार होगा और कोर्ट रूम बनाने का काम भी तेजी से शुरू हो गया है। फिल्म को लेकर और किसी भी तरह की अपडेट सामने नहीं आई है। लेकिन फिल्म में सनी देओल और संजय दत्त की एंट्री से फैंस को मजा बहुत आने वाला है।
सनी देओल की धमाकेदार फिल्मों पर फिल्में
सनी देओल को दर्शक पहले भी वकील की भूमिका में देख चुके हैं।उन्होंने सुपरहिट फिल्म ‘दामिनी’ फिल्म में वकील बनकर जब ‘तारीख पर तारीख…’ बोला तो लोगों के जेहन में ये डायलॉग पूरा का पूरा उतर गया। इन दिनों सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गदर 2’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। सुपरहिट फिल्म गदर के सीक्वल को करीब 20 सालों बाद रिलीज किया जा रहा है। गदर-एक प्रेम कथा बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर थी और अब 'गदर 2' से भी सनी देओल को ढेरों उम्मीदें हैं।