Harish Magon Passed Away: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर हरीश मेगन का 76 की उम्र में निधन हो गया। ये दुखद जानकारी CINTAA ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की। हरीश CINTAA यानि सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन के जून 1988 से ही मेंबर थे। हरीश मेगन बेहद मल्टीटैलेंटेड थे। हरीश भारत के टॉप फिल्म मेकिंग इंस्टीट्युट FTII से ग्रेजुएट हुए थे। उन्हें 'चुपके-चुपके', 'खुशबू', 'मुकद्दर का सिकंदर' और 'शहंशाह' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। 1997 में आखिरी बार उन्हें बड़े पर्दे पर 'उफ्फ ये मोहब्बत' में देखा गया था। एक्टिंग के अलावा वो हरीश मेगन एक्टिंग इंस्टीट्युट भी चला रहे थे। उनका ये इंस्टीट्युट मुंबई के जुहू इलाके में था।