Credit Cards

Dunki Box Office Collection: शाहरुख खान की 'डंकी' ने पहले दिन की 30 करोड़ रुपये की कमाई

Dunki Box Office Collection: 'डंकी' की पहले दिन की कमाई 'पठान' और 'जवान' की तुलना में काफी कम रही, जिन्होंने भारत में अपने पहले दिन कम्रश 55 और 65.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दोनों फिल्मों ने दुनियाभर के सिनेमा घरों में 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी

अपडेटेड Dec 22, 2023 पर 8:11 PM
Story continues below Advertisement
Dunki Box Office Collection: 'डंकी' की पहले दिन की कमाई 'पठान' और 'जवान' की तुलना में काफी कम रही

Dunki Day 1 Box Office Collection: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'डंकी' ने रिलीज के पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्मों की कमाई के आंकड़ों पर निगरानी रखने वाली वेबसाइट 'Sacnilk' ने यह जानकारी दी। कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'डंकी' दुनियाभर में गुरुवार 21 दिसंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर मुख्य भूमिका में हैं।

वेबसाइट की खबर के मुताबिक, 'डंकी' ने भारत में अपने पहले दिन सभी भाषाओं में 30 करोड़ रुपये की कमाई की। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'डंकी' शाहरुख खान की इस साल रिलीज हुई तीसरी फिल्म है। इससे पहले शाहरुख की 'पठान' और 'जवान' ब्लॉकबस्टर फिल्में साबित हो चुकी हैं।

'डंकी' की पहले दिन की कमाई 'पठान' और 'जवान' की तुलना में काफी कम रही, जिन्होंने भारत में अपने पहले दिन कम्रश 55 और 65.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दोनों फिल्मों ने दुनियाभर के सिनेमा घरों में 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।


गुरुवार की सुबह जैसे ही फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई किंग खान के फैंस में काफी उत्साह देखने को मिला। ब्लॉकबस्टर हिट 'पठान' और 'जवान' के बाद डंकी शाहरुख की इस साल की तीसरी फिल्म है। उदयपुर, मुंबई और जम्मू समेत देश के कई हिस्सों में सुबह-सुबह शो शुरू हुए।

ये भी पढ़ें- शर्मनाक! कर्नाटक में प्रिंसिपल ने छात्रों से साफ कराया 'टॉयलेट', वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित

फैंस को कोलकाता में विशाल शाहरुख कटआउट पर माला चढ़ाते और दूध डालते देखा गया, जबकि गुवाहाटी में प्रशंसकों के एक समूह ने डंकी की रिलीज का जश्न मनाने के लिए केक काटा। मुंबई के गेयटी सिनेमा में शाहरुख के एक फैन क्लब ने पहली बार सुबह 5.55 बजे स्क्रीनिंग की योजना बनाई।

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।