FIFA World Cup 2022: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup Qatar 2022) में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने फैंस को गर्व महसूस करने का मौका दिया है, क्योंकि उन्हें दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले स्पोर्ट्स इवेंट फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में ट्रॉफी का अनावरण करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 फुल स्विंग के साथ कतर में चल रहा है। 18 दिसंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
एक्ट्रेस के एक करीबी सूत्र ने न्यूज 18 से इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone Fifa World Cup) कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप की फाइनल ट्रॉफी का अनावरण करेंगी। सूत्रों ने बताया कि दीपिका जल्द ही फुटबॉल महाकुंभ का हिस्सा बनने के लिए कतर जाएंगी और फाइनल के दिन खचाखच भरे स्टेडियम में फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी का अनावरण करेंगी।
इसके साथ ही वह प्रतिष्ठित ट्रॉफी का अनावरण करने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री होंगी। इतना ही नहीं दीपिका पादुकोण पहली ऐसी ग्लोबल स्टार बन गईं हैं जिन्हें फीफा वर्ल्ड कप 2022 (Fifa world cup qatar 2022) की फाइनल मुकाबले की ट्रॉफी के अनावरण के लिए चुना गया है।
फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल 18 दिसंबर 2022 को है। इसके लिए अभिनेत्री जल्द ही कतर के लिए रवाना होंगी। हालांकि, इसको लेकर अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बता दें कि वह कई ग्लोबल ब्रांडों का चेहरा भी रही हैं।
दीपिका ने इसी साल प्रतिष्ठित कान्स फिल्म फेस्टिवल में इंडिया को रिप्रेजेंट किया था। वो 75वें फेस्टिवल डी कान्स की जूरी मेंबर्स में शामिल हुई थीं। वो पल दीपिका के फैंस के लिए बहुत खास था। सभी एक्ट्रेस पर बहुत गर्व महसूस कर रहे थे।
एक्ट्रेस के आगामी फिल्मों की बात करें तो दीपिका पादुकोण जल्द ही शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के साथ 'पठान (Pathaan)' में दिखाई देंगी। यह बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है जो अगले साल जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
हाल ही में, फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने हाल ही में कहा कि वे दिसंबर के दूसरे सप्ताह में फिल्म के दो डांस नंबर जारी करेंगे। पठान के अलावा दीपिका प्रभास के साथ भी स्क्रीन शेयर करेंगी। इसके अलावा वह ऋतिक रोशन के साथ फाइटर भी हैं। वहीं, वह अपने अभिनेता-पति रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'सर्कस (Cirkus)' में भी विशेष भूमिका निभाएंगी।