CBSE Exams 2024: किसानों के प्रदर्शन के चलते CBSE ने जारी की एडवाइजरी, छात्रों से की ये अपील

Farmers Protest: किसानों के दिल्ली कूच के दूसरे दिन बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की उत्तर प्रदेश के साथ लगने वाली गाजीपुर सीमा पर आवाजाही बाधित रही। जबकि हरियाणा के साथ लगने वाली सिंघू एवं टिकरी सीमाओं पर यह पूर्ण रूप से बंद रहा। किसानों के आंदोलन के कारण राष्ट्रीय राजधानी में कड़ी सुरक्षा है और बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है

अपडेटेड Feb 14, 2024 पर 8:03 PM
Story continues below Advertisement
CBSE Board Exam 2024: बोर्ड 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करेगा

CBSE Board Exam 2024: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बॉर्डर पर चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बुधवार (14 फरवरी) को कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए एक एडवाइजरी जारी की। बता दें कि सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाएं कल यानी 15 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं, जिसमें देश और विदेश से करीब 39 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे।

CBSE ने एडवाइजरी में कहा है कि दिल्ली में मौजूदा स्थिति के कारण यह उम्मीद है कि ट्रैफिक संबंधी समस्याएं होंगी, जिससे एग्जाम सेंटर तक पहुंचने में देरी हो सकती है। बोर्ड ने एक नोटिस में कहा, "इसलिए, सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने घरों से जल्दी निकलें ताकि वे सीबीएसई द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार समय पर पहुंच सकें।"

केंद्रीय बोर्ड ने कहा कि एग्जाम सेंटरों तक पहुंचने के लिए मेट्रो सेवाओं का उपयोग करने की सलाह दी जाती है, जो सुचारू रूप से चल रही हैं। बोर्ड ने आगे कहा कि पूरे भारत और अन्य देशों के सभी सीबीएसई छात्रों से भी अनुरोध है कि वे स्थानीय परिस्थितियों, ट्रैफिक, मौसम की स्थिति, दूरी आदि को ध्यान में रखते हुए सुबह 10.00 बजे या उससे पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंच जाएं।


एडवाइजरी में कहा गया है कि सुबह 10.00 बजे तक एग्जाम में प्रवेश करने वालों को एंट्री की अनुमति है। इसमें कहा गया है कि इसके बाद किसी भी छात्र को एंट्री की अनुमति नहीं दी जाएगी। बोर्ड ने कहा, सभी स्कूलों से अभिभावकों और छात्रों की मदद और मार्गदर्शन करने का अनुरोध किया जाता है।

बोर्ड 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करेगा। दोपहर 12.30 बजे तक होने वाली कुछ विषयों की परीक्षाओं को छोड़कर परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित की जाएंगी।

सीबीएसई ने छात्रों को परीक्षा से कम से कम 45 मिनट पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचने की सलाह दी है। 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 13 मार्च को समाप्त होंगी, जबकि 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 2 अप्रैल को समाप्त होंगी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 14, 2024 8:01 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।