बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में रसायन शास्त्र के छात्रों के लिए दो नई स्कॉलरशिप (scholarships for the students of Chemistry) की शुरुआत की जाएगी। इसके लिए विश्वविद्यालय को 1951 के पुरातन छात्र मदन मोहन कायस्थ (Madan Mohan Kayastha) और उनकी पत्नी संतोष कायस्थ ने 10 लाख रुपये का दान दिया है। अगले शैक्षणिक सत्र से ये स्कॉलरशिप मिलेंगी। कायस्थ बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं। उन्होंने वर्ष 1951 में इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री विज्ञान में एमटेक (MTech in Industrial Chemistry) की उपाधि प्राप्त की थी।
कायस्थ और उनकी पत्नी संतोष ने अपने माता पिता की स्मृति में छात्रवृत्ति देने की अपील BHU से की है। कपल ने इससे पहले पिछले साल दिसंबर में दो-दो छात्रों को छात्रवृत्ति देने के लिए 20 लाख रुपये दान दिया था। अब तक कुल 6 छात्रवृत्तियों के लिए 30 लाख रुपये मिल चुके हैं।
BHU के कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने इस सहयोग के लिए कपल को आभार जताया। उन्होंने कहा कि BHU के प्रति यूनिवर्सिटी के पुरातन छात्रों का लगाव और प्रतिबद्धता अतुलनीय है। विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. संजय कुमार, विज्ञान संकाय के प्रमुख प्रो. एसएम सिंह के साथ ही रसायन शास्त्र विभाग के प्रमुख प्रो. मायाशंकर सिंह ने सभी के सहयोग के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
'भगवती और मुल्क राज महाजन छात्रवृत्ति' संतोष कायस्थ (महाजन) के माता-पिता को श्रद्धांजलि के रूप में स्थापित की गई है। छात्रवृत्ति BA (LLB) ऑनर्स के प्रथम वर्ष की छात्रा और एलएलएम कार्यक्रम के दूसरे वर्ष की छात्रा को प्रदान की जाएगी।