रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) अपनी बेंचमार्क लेंडिग रेट में इजाफा कर सकता है। DBS ग्रुप रिसर्च ने सोमवार को कहा कि रिजर्व बैंक अगले महीने यानी अप्रैल में अपनी बाई मंथली पॉलिसी में बेंचमार्क लेंडिंग रेट में 25 बेस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर सकता है। बता दें कि RBI नें महंगाई पर लगाम लगाने के तहत पिछले ही महीने यानी फरवरी 2023 में रेपो रेट (Repo Rate) में इजाफा करने का फैसला किया था।
RBI बेंचमार्क लेंडिंग रेट में कर सकता है 25 बेस प्वाइंट की बढ़ोतरी
तेजी से बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने के मद्देनजर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया पिछले साल मई से ही इस साल फरवरी तक लगातार छह बार रेपो रेट में 250 बेस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर चुका है। DBS ग्रुप रिसर्च की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सीनियर इकोनॉमिस्ट राधिका राव ने 'ग्रोथ रेजिलिएंस एंड स्टिकी इन्फ्लेशन' पर एक ऑनलाइन सेशन के दौरान कहा कि RBI अप्रैल में बेंचमार्क लेंडिंग रेट में 25 बेस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर सकता है।
क्या होता है बेंचमार्क लेंडिंग रेट
बता दें कि बेंचमार्क लेंडिंग रेट से ही सभी कॉमर्शियल बैंक ग्राहकों को देने वाले लोन पर ब्याज दरों को तय करते हैं। बेंचमार्क लेंडिंग रेट से किसी भी लोन पर मिनिमम इंटरेस्ट रेट को तय किया जाता है। अगर बेंचमार्क लेंडिंग रेट में इजाफा होता है तो बैंकों की तरफ से लोन पर वसूले जाने वाला ब्याज भी बढ़ जाएगा। जिससे आपकी जेब पर मंथली ज्यादा मंथली ईएमआई का बोझ भी पड़ेगा।
फरवरी में कम हो गई खुदरा महंगाई दर
भारत की खुदरा महंगाई दर में फरवरी के महीने मामूली गिरावट देखने को मिली है। फरवरी के महीने में खुदरा महंगाई दर मामूली रूप से गिरते हुए 6.44 फीसदी पर पहुंच गई है। इसके पहले जनवरी महीने में खुदरा महंगाई दर तीन हाइएस्ट स्तर 6.52 फीसदी पहुंच गई थी। बता दें कि फरवरी में महंगाई के आकड़ों में कमी आने के बाद भी यह RBI के तय लक्ष्य से ऊपर से बनी हुई है।
केवल ब्याज दर बढ़ाने से कंट्रोल नहीं होगी महंगाई
DBS ग्रुप रिसर्च की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सीनियर इकोनॉमिस्ट राधिका राव ने कहा कि सप्लाई चेन में आ रही रुकावटों की वजह से बढ़ने वाली महंगाई को केवल ब्याज दरें बढ़ाने से नहीं रोका जा सकता है। आने वाले वक्त में एग्रीकल्चर से होने वाला प्रोडक्शन भी महंगाई में अहम भूमिका अदा करेगा। आने वाले तीन महीनों में तापमान में काफी ज्यादा इजाफा देखने को मिल सकता है। इसके अलावा मानसून कैसा रहता है इस पर भी नजर रखनी होगी।