नवंबर में भारत के सर्विस सेक्टर की ग्रोथ तीन महीने के हाई पर रही, मांग में तेजी से मिला सपोर्ट

रोजगार के मोर्चे पर देखें तो नवंबर में नए रोजगार के अवसरों में बढ़त देखने को मिली है। मांग में आई मजबूती के चलते देश के सर्विस सेक्टर में नए जॉब मिलते दिखे हैं। इस सर्वे में कहा गया है कि नवंबर महीने में रोजगार की दर पिछले 3 साल में सबसे तेज स्पीड से बढ़ती नजर आई है

अपडेटेड Dec 05, 2022 पर 1:17 PM
Story continues below Advertisement
लगातार 16वें महीने सर्विसेज पीएमआई 50 के ऊपर रही है

भारत के सर्विस सेक्टर की आउटपुट ग्रोथ (India's services sector output growth) नंवबर महीने में तीन महीने के हाई पर रही है। इस अवधि में मांग में मजबूती के साथ कंपनियों के कारोबार में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है। SNP ग्लोबल इंडिया सर्विसेज पीएमआई एक्टिविटी इंडेक्सS&P Global India Services PMI Business Activity Index) अक्टूबर के 5.1 के स्तर से बढ़कर नवंबर में 56.4 के स्तर पर पहुंच गई है। ये सर्विस सेक्टर के आउटपुट में तेज बढ़ोतरी की ओर संकेत करती है। बढ़ते ऑपरेटिंग खर्चे के बीच नवंबर में देश की सर्विसेस पीएमआई तीन महीने में सबसे ज्यादा तेज गति से बढ़ती नजर आई है। इस सर्वे में भाग लेने वाली कंपनियों का कहना है कि नवंबर महीने में डिमांड में काफी अच्छी बढ़त देखने को मिली है। इसके अलावा मार्केटिंग और सेल्स की गतिविधियां भी काफी मजबूत स्तर पर रही हैं।

लगातार 16वें महीने सर्विसेज पीएमआई 50 के ऊपर रही

लगातार 16वें महीने सर्विसेज पीएमआई (Purchasing Managers' Index (PMI) 50 के ऊपर रही है। गौरतलब है कि यह आंकड़ा 50 से ऊपर रहता है तो यह माना जाता है कि कारोबारी गतिविधियों में विस्तार हुआ है। वहीं यह 50 से नीचे रहता है तो संकेत मिलता है कि कारोबारी गतिविधियों सकुंचन आया है।


7th Pay Commission: खुशखबरी! सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, सरकार कर सकती है ये फैसला

नवंबर में नए रोजगार के अवसरों में हुई बढ़त, मांग में बढ़त से हुई ग्रोथ

एसएनएपी ग्लोबल मार्केट इंटेलीजेंस की पोलियामा डिलेमा (Pollyanna De Lima, Economics Associate Director at S&P Global Market Intelligence) का कहना है कि भारत के सर्विस प्रोवाइडर लगातार बढ़ती घरेलू मांग का फायदा उठा रहे हैं। नवंबर महीने के सर्विसेज पीएमआई आंकडों से साफ है कि इस अवधि में नए कारोबार और आउटपुट में तेज ग्रोथ देखने को मिली है। रोजगार के मोर्चे पर देखें तो नवंबर में नए रोजगार के अवसरों में बढ़त देखने को मिली है। मांग में आई मजबूती के चलते देश के सर्विस सेक्टर में नए जॉब मिलते दिखे हैं। इस सर्वे में कहा गया है कि नवंबर महीने में रोजगार की दर पिछले 3 साल में सबसे तेज स्पीड से बढ़ती नजर आई है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 05, 2022 1:15 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।