India Q3 GDP Data: सरकार ने दिसंबर तिमाही के लिए GDP का डेटा जारी कर दिया है। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में भारत की GDP ग्रोथ बढ़कर 8.4 फीसदी रही है। फिस्कल ईयर 2024 की तीसरी तिमाही के लिए स्टैटिक्स मिनिस्ट्री ( Ministry of Statistics) ने यह डेटा जारी किया है। इससे पहले सितंबर 2023 तिमाही में GDP की ग्रोथ 7.6 फीसदी थी। इस बात का अंदाजा पहले से ही लगाया जा रहा था कि दिसंबर तिमाही में इंडिया की GDP ग्रोथ कम रह सकती है लेकिन अब यह आंकड़ा उम्मीद से बेहतर है।
India Q3 GDP Data: क्या था अनुमान?
रिजर्व बैंक ने पहले अनुमान जताया था कि फिस्कल ईयर 2024 की तीसरी तिमाही में GDP की ग्रोथ 7 फीसदी रहने का अनुमान जताया था। लेकिन SBI ने अपनी रिपोर्ट में जो ग्रोथ का अनुमान जताया है वह कम है। SBI की रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर 2024 तिमाही में GDP की ग्रोथ 6.7-6.9 फीसदी के बीच रह सकती है।
जबकि रेटिंग एजेंसी इकरा (ICRA) ने दिसंबर 2024 तिमाही में GDP ग्रोथ सिर्फ 6 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। जो सबसे कम है।
कोर सेक्टर की ग्रोथ 15 महीने में सबसे कम
देश के 8 सबसे प्रमुख सेक्टर्स की ग्रोथ जनवरी में घटकर 3.6 फीसदी रही। यह इसका पिछले 15 महीनों का सबसे निचला स्तर है। इससे पहले दिसंबर 2023 में कोर सेक्टर्स की ग्रोथ 4.9 फीसदी (संशोधित) रही थी। कॉमर्स मिनिस्ट्री ने गुरुवार 29 फरवरी को जारी एक आंकड़ों में ये जानकारी दी है।