जून में इंडिया की IIP ग्रोथ घटकर 3.7% पर आई, तीन महीनों में सबसे कम

उम्मीद की जा रही थी कि जून में IIP की ग्रोथ 5 फीसदी रह सकती है लेकिन यह उससे भी कम रही। मई में IIP ग्रोथ 5.2 फीसदी थी जिसे अब रिवाइज करके 5.3 फीसदी कर दिया गया है। एक साल पहले जून 2022 में IIP की ग्रोथ 12.6 फीसदी थी

अपडेटेड Aug 11, 2023 पर 6:04 PM
Story continues below Advertisement
IIP Growth: इससे पहले मई में IIP की ग्रोथ 5.3 फीसदी थी।

IIP Growth: इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन इंडेक्स (IIP) की ग्रोथ जून 2023 में घटकर 3.7 फीसदी पर आ गई। यह तीन महीनों का सबसे निचला स्तर है। इससे पहले मई में IIP की ग्रोथ 5.3 फीसदी थी। मिनिस्ट्री ऑफ स्टैटिक्स एंड प्रोग्राम इंप्लिमेंटेशन ने 11 अगस्त को IIP के आंकड़े जारी किए हैं। उम्मीद की जा रही थी कि जून में IIP की ग्रोथ 5 फीसदी रह सकती है लेकिन यह उससे भी कम रही। मई में IIP ग्रोथ 5.2 फीसदी थी जिसे अब रिवाइज करके 5.3 फीसदी कर दिया गया है। एक साल पहले जून 2022 में IIP की ग्रोथ 12.6 फीसदी थी।

IIP: किस सेक्टर की कितनी रही ग्रोथ

इस साल जून में माइनिंग सेक्टर की ग्रोथ 7.6 फीसदी रही। एक साल पहले यह 7.8 फीसदी थी।

वहीं मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ इस साल जून में 3.1 फीसदी रही जो एक साल पहले 12.9 फीसदी थी। इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर की प्रोडक्शन ग्रोथ 4.2 फीसदी थी। जबकि एक साल पहले जून 2022 में यह 16.4 फीसदी दर्ज हुई थी।


फिस्कल ईयर 2024 में अप्रैल-जून तिमाही के दौरान IIP की ग्रोथ 4.5 फीसदी रही। पिछले साल की इसी तिमाही में यह 12.9 फीसदी थी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 11, 2023 5:48 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।