IIP Growth: इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन इंडेक्स (IIP) की ग्रोथ जून 2023 में घटकर 3.7 फीसदी पर आ गई। यह तीन महीनों का सबसे निचला स्तर है। इससे पहले मई में IIP की ग्रोथ 5.3 फीसदी थी। मिनिस्ट्री ऑफ स्टैटिक्स एंड प्रोग्राम इंप्लिमेंटेशन ने 11 अगस्त को IIP के आंकड़े जारी किए हैं। उम्मीद की जा रही थी कि जून में IIP की ग्रोथ 5 फीसदी रह सकती है लेकिन यह उससे भी कम रही। मई में IIP ग्रोथ 5.2 फीसदी थी जिसे अब रिवाइज करके 5.3 फीसदी कर दिया गया है। एक साल पहले जून 2022 में IIP की ग्रोथ 12.6 फीसदी थी।