अगले साल भी कोरोना देगा चीन को झटका, Goldman Sachs ने जीडीपी ग्रोथ अनुमान में की कटौती

कोविड महामारी का साया इकॉनमी पर अभी भी बना हुआ है।

अपडेटेड Sep 22, 2022 पर 4:50 PM
Story continues below Advertisement
Goldman Sachs Group का आकलन है कि चीन की ग्रोथ अगले साल भी कोरोना के चलते प्रभावित रह सकती है।

कोविड महामारी का साया इकॉनमी पर अभी भी बना हुआ है। अमेरिकी निवेश बैंक और वित्तीय सेवा कंपनी Goldman Sachs Group का आकलन है कि चीन की ग्रोथ अगले साल भी कोरोना के चलते प्रभावित रह सकती है। Goldman Sachs Group के आकलन के मुताबिक चीन अगले साल की पहली तिमाही जनवरी-मार्च 2023 में कोविड जीरो की नीति पर सख्ती से बना रह सकता है।

इसके चलते गोल्डमैन ने अगले साल के लिए चीन के इकनॉमिक ग्रोथ के अनुमान में कटौती की है। अनुमान के मुताबिक चीन की जीडीपी अगले साल 4.5 फीसदी की दर से बढ़ सकती है। पहले यह अनुमान 5.3 फीसदी का था। हुई शान के नेतृ्त्व में गोल्डमैन के इकनॉमिस्ट्स ने इस साल के 3 फीसदी के अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया है।

Crypto Market: फेड के रेट हाइक फैसले से BitCoin में गिरावट, Binance के सीईओ ने करेक्शन को कहा हेल्दी


कब तक जारी रहेगी सख्ती

गोल्डमैन के मुताबिक अगले साल की दूसरी तिमाही तक चीन में कोविड से जुड़ी सख्ती जारी रह सकती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि चीन की पहली प्राथमिकता बड़ों में वैक्सीनेशन रेट को बढ़ाना और कोविड की सस्ती-प्रभावी दवा का उत्पादन बढ़ाना है। इसके अलावा गोल्डमैन के इकनॉमिक्ट्स का आकलन है कि अथॉरिटीज लूनार न्यू ईयर पीक ट्रैवल सीजन और मार्च के पार्लियामेंट सीजन के बाद ही कोविड जीरो स्ट्रैटजी से बाहर आना चाहती है।

IT Stocks: Wipro-Infosys एक साल के निचले स्तर पर, खरीदारी का मौका या बेचकर निकल लें? एक्सपर्ट की ये है सलाह

प्रॉपर्टी मार्केट में जारी रह सकती है कमजोरी

प्रॉपर्टी मार्केट पर गोल्डमैन का कहना है कि शी जिनपिंग राष्ट्रपति के तौर पर तीसरी बार चीन की कमान संभालते हैं तो प्रॉपर्टी मार्केट में कोई बदलाव नहीं दिखेगा। उनके नाम पर अगले महीने अक्टूबर में कम्यूनिस्ट पार्टी की 20वीं कांग्रेस में मुहर लगेगी। गोल्डमैन का अनुमान है कि प्रॉपर्टी सेक्टर में गिरावट इस साल और अगले साल भी जारी रह सकती है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 22, 2022 4:50 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।