कोविड महामारी का साया इकॉनमी पर अभी भी बना हुआ है। अमेरिकी निवेश बैंक और वित्तीय सेवा कंपनी Goldman Sachs Group का आकलन है कि चीन की ग्रोथ अगले साल भी कोरोना के चलते प्रभावित रह सकती है। Goldman Sachs Group के आकलन के मुताबिक चीन अगले साल की पहली तिमाही जनवरी-मार्च 2023 में कोविड जीरो की नीति पर सख्ती से बना रह सकता है।
इसके चलते गोल्डमैन ने अगले साल के लिए चीन के इकनॉमिक ग्रोथ के अनुमान में कटौती की है। अनुमान के मुताबिक चीन की जीडीपी अगले साल 4.5 फीसदी की दर से बढ़ सकती है। पहले यह अनुमान 5.3 फीसदी का था। हुई शान के नेतृ्त्व में गोल्डमैन के इकनॉमिस्ट्स ने इस साल के 3 फीसदी के अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया है।
गोल्डमैन के मुताबिक अगले साल की दूसरी तिमाही तक चीन में कोविड से जुड़ी सख्ती जारी रह सकती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि चीन की पहली प्राथमिकता बड़ों में वैक्सीनेशन रेट को बढ़ाना और कोविड की सस्ती-प्रभावी दवा का उत्पादन बढ़ाना है। इसके अलावा गोल्डमैन के इकनॉमिक्ट्स का आकलन है कि अथॉरिटीज लूनार न्यू ईयर पीक ट्रैवल सीजन और मार्च के पार्लियामेंट सीजन के बाद ही कोविड जीरो स्ट्रैटजी से बाहर आना चाहती है।
प्रॉपर्टी मार्केट में जारी रह सकती है कमजोरी
प्रॉपर्टी मार्केट पर गोल्डमैन का कहना है कि शी जिनपिंग राष्ट्रपति के तौर पर तीसरी बार चीन की कमान संभालते हैं तो प्रॉपर्टी मार्केट में कोई बदलाव नहीं दिखेगा। उनके नाम पर अगले महीने अक्टूबर में कम्यूनिस्ट पार्टी की 20वीं कांग्रेस में मुहर लगेगी। गोल्डमैन का अनुमान है कि प्रॉपर्टी सेक्टर में गिरावट इस साल और अगले साल भी जारी रह सकती है।