केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 29 फरवरी को फॉस्फेटिक और पोटाश (P&K) उर्वरकों पर खरीफ सीजन, 2024 (01.04.2024 से 30.09.2024 तक) के लिए पोषक तत्व आधारित सब्सिडी (NBS) दरें तय करने और एनबीएस योजना में 3 नए उर्वरक ग्रेड (fertilizer grades) को शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। नई दिल्ली में प्रेस वार्ता के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि खरीफ सीजन 2024 के लिए अस्थायी बजटीय आवश्यकता (tentative budgetary requirement) लगभग 24,420 करोड़ रुपये होगी।
उन्होंने बताया कि केंद्र उर्वरक निर्माताओं या आयातकों के माध्यम से किसानों को रियायती कीमतों पर 25 ग्रेड के फॉस्फेटिक और पोटाश उर्वरक उपलब्ध करा रहा है। पीएंडके उर्वरकों पर सब्सिडी 01.04.2010 से एनबीएस योजना द्वारा लागू है। उन्होंने आगे बताया कि उर्वरकों और इनपुट यानी यूरिया, डीएपी, एमओपी और सल्फर की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में हालिया रुझानों को देखते हुए, सरकार ने फॉस्फेटिक और पोटाश (पी एंड के) पर 01.04.24 से 30.09.24 तक प्रभावी खरीफ 2024 के लिए एनबीएस दरों को मंजूरी देने का फैसला किया है। साथ ही सरकार ने एनबीएस योजना के तहत 3 नए उर्वरक ग्रेड को शामिल करने का भी निर्णय लिया है।
उर्वरक कंपनियों को अनुमोदित और अधिसूचित दरों के मुताबिक सब्सिडी प्रदान की जाएगी ताकि किसानों को सस्ती कीमतों पर उर्वरक उपलब्ध कराया जा सके। उर्वरक कंपनियों को अनुमोदित और अधिसूचित दरों के अनुसार सब्सिडी प्रदान की जाएगी ताकि किसानों को सस्ती कीमतों पर उर्वरक उपलब्ध कराया जा सके।
PM सूर्योदय योजना और देश में सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन को भी कैबिनेट की मंजूरी मिली
कैबिनेट के फैसलों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि PM सूर्योदय योजना को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। इस योजना में 45 गीगा वॉट बिजली का उत्पादन होगा। बिजली योजना में 60 फीसदी की सब्सिडी सरकार देगी। इसके लिए आवेदन के लिए नेशनल पोर्टल की शुरुआत की गई है। PM सूर्योदय योजना के लिए 75,020 करोड़ रुपए की मंजूरी मिली है। वहीं, सोलर रूफटॉप योजना के लिए 75,020 करोड़ रुपए की मंजूरी मिली है। इसके अलावा कैबिनेट ने सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन को भी मंजूरी दे दी है।