PM सूर्योदय योजना को कैबिनेट की मंजूरी, केंद्र के सभी दफ्तरों पर सोलर पैनल लगेंगे : अनुराग ठाकुर

कैबिनेट मीट में खरीफ की फर्टिलाइजर सब्सिडी बढ़ाने को भी मंजूरी मिल गई है। PM सूर्योदय योजना के लिए 75,020 करोड़ रुपए की मंजूरी मिली है। सोलर रूफटॉप योजना के लिए 75,020 करोड़ रुपए की मंजूरी मिली है। वहीं, PM सूर्योदय योजना के लिए 75,020 करोड़ रुपए की मंजूरी मिली है

अपडेटेड Feb 29, 2024 पर 3:49 PM
Story continues below Advertisement
बिजली योजना में 60 फीसदी की सब्सिडी सरकार देगी। इसके लिए आवेदन के लिए नेशनल पोर्टल की शुरुआत की गई है

कैबिनेट के फैसलों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि PM सूर्योदय योजना को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। इस योजना में 45 गीगा वॉट बिजली का उत्पादन होगा। बिजली योजना में 60 फीसदी की सब्सिडी सरकार देगी। इसके लिए आवेदन के लिए नेशनल पोर्टल की शुरुआत की गई है। PM सूर्योदय योजना के लिए 75,020 करोड़ रुपए की मंजूरी मिली है। वहीं, सोलर रूफटॉप योजना के लिए 75,020 करोड़ रुपए की मंजूरी मिली है।

अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि इस योजना के तहत केंद्र सरकार के दफ्तरों पर सोलर पैनल लगेंगे। 2025 तक सभी दफ्तरों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। केंद्र के सभी दफ्तरों पर सोलर पैनल लगेंगे। कैबिनेट मीट में खरीफ की फर्टिलाइजर सब्सिडी बढ़ाने को भी मंजूरी मिल गई है। 24,420 करोड़ की NKP फर्टिलाइजर सब्सिडी मंजूर कर ली गई है। इसके अलावा देश में सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन को भी मंजूरी मिल गई है।

India-Mauritius: पीएम मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने कई विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन


क्या हो सूर्योदय योजना

पीएम मोदी ने स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सूर्योदय योजना की शुरुआत की है। पीएम सूर्योदय योजना के तहत देश के लगभग एक करोड़ लोगों को फायदा पहुंचाने का लक्ष्य है। इस योजना का लक्ष्य 1 करोड़ घर की छतों पर सौलर पैनल स्थापित करना है। इस योजना का लाभ पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

बताते चलें  कि वित्त मंत्री ने बजट 2024-25 में एक नई रूफटॉप सोलर योजना की घोषणा की थी। इसके बाद प्रधानमंत्री ने 'पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' शुरू की। इस योजना के तहत घरों में पावर सप्लाई और अतिरिक्त बिजली उत्पादन के लिए अतिरिक्त धनराशि के लिए घरों में सोलर पैनल लगाए जाते हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि लोगों पर लागत का कोई बोझ न पड़े, केंद्र सरकार लोगों के बैंक खातों में सीधे सब्सिडी और भारी रियायती बैंक लोन देगी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 29, 2024 3:34 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।