HDFC Bank के 3 कर्मचारियों समेत 12 गिरफ्तार, NRI खाते से की 66 बार पैसे उड़ाने की कोशिश

HDFC बैंक ने इन तीनों कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है

अपडेटेड Apr 11, 2023 पर 6:47 PM
Story continues below Advertisement

दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया। इन कर्मचारियों पर अधिक जमापूंजी वाले एनआरआई खातों से अवैध रूप से पैसे निकालने की कोशिश करने का आरोप है। दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के बाद HDFC बैंक ने इन तीनों कर्मचारियों को सस्पेंड करने का ऐलान किया।

बैंक ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा, "दिल्ली पुलिस ने हमारी एफआईआर के आधार पर कार्रवाई करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन हमारे बैंक के कर्मचारी हैं। हमने जांच का नतीजा आने तक इन कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है।" बैंक ने कहा, "हमारे सिस्टम ने कुछ खातों में अवैध और संदिग्ध ट्रांजैक्शन को लेकर अलर्ट भेजा था।  सिस्टम अलर्ट के आधार पर, हमने आगे और आवश्यक जांच के लिए पुलिस को मामले की सूचना दी और एफआईआर दर्ज कराई।"

PNB Housing Finance के शेयरों में लगातार दूसरे दिन लगा लोअर सर्किट, ICICI सिक्योरिटीज ने घटाई रेटिंग

बैंक ने यह भी जोर देकर कहा कि वह जांच में पुलिस और दूसरी एजेंसियों को पूरा सहयोग दे रहा है। बयान में कहा गया, "HDFC बैंक में, किसी भी तरह के कदाचार के लिए जीरो टॉलरेंस है।" यह जोड़ा।

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने इस मामले में कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी साइबर सेल केपीएस मल्होत्रा ने बताया, "एक NRI खाते से अवैध रूप से पैसे निकालने के प्रयास में शामिल1 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 3 HDFC बैंक के कर्मचारी भी शामिल हैं। इस खाते से आरोपी समूह द्वारा ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का 66 बार प्रयास किया गया।"

गोल्ड के प्राइस में ब्रेकआउट होने की संभावना, मौजूदा लेवल पर की जा सकती है नई खरीदारी


डीएसपी ने कहा, "आरोपी ने धोखाधड़ी से चेक बुक हासिल की थी जिसे बरामद कर लिया गया है। खाताधारक के अमेरिका-आधारित फोन नंबर के समान दूसरा मोबाइल फोन नंबर भी धोखेबाजों ने हासिल कर लिया था।" उन्होंने आगे बताया, "तकनीकी सबूतों के आधार पर कई भौगोलिक स्थानों की पहचान की गई। दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में कुल मिलाकर 20 स्थानों पर छापे मारे गए। इस मामले में अभी कुछ और जगहों पर छापेमारी की जा रही है और मामले की पूरी जांच अभी बाकी है।"

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 19, 2021 2:39 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।