Cyclone Biparjoy के कारण भारतीय रेलवे ने कैंसिल की गुजरात जानें वाली 40 ट्रेनें, चेक करें लिस्ट

Indian Railways Cancel Train list of Gujrat Due to Cyclone Bipajoy : चक्रवात बिपरजोय के चलते गुजरात के कई इलाकों में भारी तबाही की आशंका है। कुछ एरिया में गांवों और कस्बों को भी खाली करना पड़ा। इस बीच बिजली, रेलवे जैसी सेवाएं प्रभावित होने की संभावना है

अपडेटेड Jun 15, 2023 पर 6:51 PM
Story continues below Advertisement
भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने गुजरात और मुंबई जाने और आने वाली करीब 40 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।

Indian Railways Cancel Train list of Gujrat Due to Cyclone Bipajoy : चक्रवात बिपरजोय के चलते गुजरात के कई इलाकों में भारी तबाही की आशंका है। कुछ एरिया में गांवों और कस्बों को भी खाली करना पड़ा। इस बीच बिजली, रेलवे जैसी सेवाएं प्रभावित होने की संभावना है। इसी को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने एहतियात के तौर पर गुजरात और मुंबई जाने और आने वाली करीब 40 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। अगर आप भी ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो चेक कर लें कि इन कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट में आपकी ट्रेन तो नहीं है। वरना, आपको परेशानी हो सकती है। पश्चिम रेलवे ने इन ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है, जिनमें एक्सप्रेस से लेकर सुपरफास्ट और पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं।

मौसम विभाग का कहना है कि गुजरात में जखाऊ पोर्ट के पास चक्रवात के लैंडफॉल होने की आशंका है। भारत में जिला कच्छ और आगे पाकिस्तान की ओर बढ़ने की संभावना है। आईएमडी का अनुमान है कि चक्रवात शाम 4-8 बजे के बीच 125-135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दस्तक देगा। चक्रवात बिपाजॉय के गुरुवार शाम को जखाऊ बंदरगाह के पास कच्छ के मांडवी और पाकिस्तान के कराची के बीच से गुजरने की उम्मीद है।

यात्रियों को पूरा पैसा मिलेगा वापिस


पश्चिम रेलवे की ओर से कहा गया है कि यात्रियों का पूरा पैसा रिफंड किया जाएगा। इसके लिए यात्रियों को TDR फाइल करने की जरूरत नहीं है। हालांकि, अगर आपने खिड़की से टिकट लिया है, तो आप इसे कैंसिल करा सकते हैं और रिफंड पा सकते हैं।

इन 40 से अधिक ट्रेनों को किया गया है कैंसिल

09480 ओखा-राजकोट अनरिजर्व्ड स्पेशल

09479 राजकोट-ओखा अनरिजर्व्ड स्पेशल

19251 वेरावल ओखा एक्सप्रेस

19252 ओखा-वेरावल एक्सप्रेस

09522 वेरावल-राजकोट एक्सप्रेस

09521 राजकोट-वेरावल एक्सप्रेस

22958 वेरावल-अहमदाबाद एक्सप्रेस

19119 अहमदाबाद - वेरावल इंटरसिटी

19120 वेरावल-अहमदाबाद इंटरसिटी

19207 पोरबंदर-वेरावल एक्सप्रेस

19208 वेरावल-पोरबंदर एक्सप्रेस

09513 राजकोट-वेरावल

09514 वेरावल-राजकोट

19016 पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्सप्रेस

09550 पोरबंदर - भानवाड

09549 भंवाद-पोरबंदर

09515 कनालुस-पोरबंदर स्पेशल

09551 भंवाद-पोरबंदर एक्सप्रेस

09516 पोरबंदर-कनालुस स्पेशल

09552 पीबीआर भोंरा एक्सप्रेस

09595 राजकोट-पोरबंदर स्पेशल

09596 पोरबंदर-राजकोट स्पेशल

12905 पोरबंदर-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस

12906 शालीमार-पोरबंदर सुपरफास्ट एक्सप्रेस

22904 भुज-बांद्रा टर्मिनस एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस

22484 गांधीधाम-जोधपुर एक्सप्रेस

22952 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस

19571 राजकोट-पोरबंदर एक्सप्रेस

19572 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस

20908 भुज दादर एक्सप्रेस

20907 दादर भुज एक्सप्रेस

09416 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल

19405 पालनपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस

19406 गांधीधाम-पालनपुर एक्सप्रेस

22956 भुज-बांद्रा टर्मिनस कच्छ एक्सप्रेस

22955 बांद्रा टर्मिनस-भुज कच्छ एक्सप्रेस

20927 पालनपुर-भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस

20928 भुज-पालनपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस

22959 वडोदरा-जामनगर सुपरफास्ट इंटरसिटी

22960 जामनगर-वडोदरा सुपरफास्ट इंटरसिटी

19218 वेरावल-बांद्रा टर्मिनस

Cyclone Biparjoy LIVE: चक्रवात बिपरजोय गुजरात से 80 Km दूर, तटीय इलाकों में भारी बारिश, लैंडफॉल जल्द

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #IRCTC

First Published: Jun 15, 2023 6:51 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।