IPL 2024: 19 दिसंबर को खिलाड़ियों की नीलामी, इन 5 क्रिकेटर्स पर लग सकता है बड़ा दांव

हर बार की तरह इस बार की IPL नीलामी में भी बहुत सारा ध्यान उन अनकैप्ड क्रिकेटर्स पर रहेगा, जिन्होंने या तो पिछले एडिशंस में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया या किसी अन्य वजह से ध्यान आकर्षित किया। या फिर ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने अपनी प्रतिभा को दर्शाते हुए ​अन्य क्रिकेट टूर्नामेंट्स में लोगों का ध्यान खींचा। कुछ क्रिकेटर्स ऐसे भी हैं, जो भले ही टूर्नामेंट में अभी तक अच्छ परफॉर्म नहीं कर सके हैं लेकिन उनकी प्रतिभा को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता

अपडेटेड Dec 17, 2023 पर 4:32 PM
Story continues below Advertisement

IPL Auction: मंगलवार 19 दिसंबर को दुबई में IPL 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होने वाली है। हमेशा की तरह इस बार भी बहुत सारा ध्यान उन अनकैप्ड सितारों पर रहेगा, जिन्होंने या तो पिछले एडिशंस में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया या किसी अन्य वजह से ध्यान आकर्षित किया। या फिर ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने अपनी प्रतिभा को दर्शाते हुए ​अन्य क्रिकेट टूर्नामेंट्स में लोगों का ध्यान खींचा। इस रिपोर्ट में ऐसे 5 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बात होने जा रही है, जिन्हें आईपीएल 2024 की नीलामी में अच्छी डिमांड मिल सकती है। आइए जानते हैं, कौन से हैं वे 5 खिलाड़ी...

शाहरुख खान

तमिलनाडु के 6 फीट, 6 इंच के कद वाले शाहरुख एक बेहद जोरदार खिलाड़ी हैं। उन्होंने टी20 क्रिकेट में अभी तक 70 पारियों में 57 छक्के जड़े हैं और स्ट्राइक रेट 133.52 रही है। शाहरुख आईपीएल के लिए कोई अजनबी नहीं हैं, पिछले तीन वर्षों में वह पंजाब किंग्स के लिए खेले हैं। मुश्ताक अली टाइटल के लिए तमिलनाडु की ओर से खेलने के दौरान उनका प्रदर्शन इतना शानदार रहा कि कि आईपीएल के 2021 सीजन से पहले पंजाब किंग्स ने शाहरुख को 5.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया। अगले वर्ष उन्हें फिर से 9 करोड़ रुपये में खरीदा। हालांकि यह अलग बात है कि वह आईपीएल में अभी तक अपनी क्षमता और भारी कीमत के साथ न्याय नहीं कर पाए हैं।


पिछले तीन सीजन में 33 मैचों और 31 पारियों में, शाहरुख ने 20.29 के एवरेज और 134.81 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 426 रन बनाए हैं। तमिलनाडु के लिए वह बेहद प्रभावी प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं और दो घरेलू, सीमित ओवर वाले टूर्नामेंटों में अच्छे रहे हैं। इसलिए कब उनके बल्ले से धुंआधार रन निकलने लगें, कुछ कहा नहीं जा सकता।

विवरांत शर्मा

विवरांत ने सबका ध्यान तब खींचा जब 2022-23 विजय हजारे ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर की टीम से खेलते हुए उन्होंने जबर्दस्त बल्लेबाजी की। वह टूर्नामेंट में अपनी टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने 56.42 के एवरेज से 395 रन बनाए थे। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 2.5 करोड़ रुपये में आईपीएल 2023 के लिए खरीदा। लेकिन टूर्नामेंट के दौरान विवरांत को अधिकांश समय पवेलियन में ही रखा गया। सनराइजर्स हैदराबाद एक अच्छे बल्लेबाज और फिनिशर का अच्छा इस्तेमाल नहीं कर सकी।

विवरांत एक लेगस्पिनर भी हैं। आईपीएल 2023 के दौरान अपने एकमात्र हिट में उन्होंने अपने कौशल का प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट के अंत में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ 47 गेंदों में 69 रनों की धमाकेदार पारी खेली। एक मजबूत गेंदबाजी के खिलाफ उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के जड़े। लेकिन फिर भी टीम ने उन्हें नजरअंदाज किया। 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर इस अच्छे क्रिकेटर की शायद इस बार वैल्यू की जाए।

रितिक शौकीन

भारत के इस पूर्व अंडर-19 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने 21 साल की उम्र में 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए अपना टी20 डेब्यू किया था। उन्होंने आईपीएल के दो सीजन में केवल 13 मैचों में ही हिस्सा लिया है। 5 बार की आईपीएल विनर मुंबई इंडियंस के लिए वह निवेश के लायक एक हरफनमौला पैकेज हैं। ऑफ-ब्रेक गेंदबाज शौकीन, अपनी निडर बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उम्र उनके साथ है और उन्होंने खुद को तेजी से सीखने वाला साबित किया है। मुंबई के पास उन्हें अपने साथ न लेने के अपने कारण हो सकते हैं, लेकिन यह संभव है कि चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स नीलामी में उन पर नजर रखेंगी। केकेआर के मेंटोर के रूप में गौतम गंभीर की वापसी 23 वर्षीय शौकीन के पक्ष में काम कर सकती है। वह दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये है।

बॉस ने सिक लीव देने से किया मना, तो कर्मचारी ने WhatsApp पर ही नौकरी को बोल दिया बाय; पोस्ट हुई वायरल

कार्तिक त्यागी

2020 में दक्षिण अफ्रीका में अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में त्यागी ने 11 विकेट लेकर भारत की जीत में बड़ा योगदान दिया था। आईपीएल में वह केवल 2020 के सीजन में ही अच्छा परफॉर्म कर पाए हैं। दक्षिण अफ्रीका में उत्तर प्रदेश के इस तेज गेंदबाज के प्रदर्शन से प्रभावित होकर आईपीएल 2020 से पहले राजस्थान रॉयल्स ने त्यागी को 1.30 करोड़ रुपये में खरीदा था। आईपीएल 2020 में दस मैचों में उन्होंने 9 विकेट लिए। 2020-21 में महामारी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट दौरे पर वह 'नेट' गेंदबाजों में से एक थे। त्यागी तब से वहीं के वहीं ठहरे हुए हैं। लेकिन चूंकि वह प्रतिभाशाली हैं तो कब उनकी गेंदबाजी अपना जादू बिखेर दे, कहा नहीं जा सकता। इसलिए उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज करना असंभव हो जाता है।

सुमित कुमार

सुमित कुमार एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में अभी तक धूम नहीं मचाई है। लेकिन वह एक उपयोगी ऑलराउंडर हैं,एक शक्तिशाली लेट-ऑर्डर स्मैश-एंड-ग्रैब बल्लेबाज और एक ब्रिस्क मध्यम गति वाला गेंदबाज। 28 वर्षीय सुमित का 45 टी20 मैचों में औसत 28.70 और स्ट्राइक रेट 134.74 की रही है। उन्होंने 43 विकेट लिए हैं और इकोनॉमी रेट 7.37 रन प्रति ओवर की रही है। वह टी20 मैचों के लिए एक उम्दा खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। उन्होंने खुद के ​लिए जमीन तैयार करने की पूरी कोशिश की है। देखना यह है कि उनका नाम आईपीएल में बिक्री के लिए कब आता है। सुमित 2019–20 विजय हजारे ट्रॉफी के लिए हरियाणा की टीम से खेले थे।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

Tags: #IPL

First Published: Dec 17, 2023 10:39 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।