IPL 2024 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2024 सीजन के लिए नीलामी शुरू होने में बस कुछ घंटे बाकी है। पहली बार यह नीलामा देश से बाहर हो रही है। तय कार्यक्रम के मुताबिक, मंगलवार 19 दिसंबर को दुबई के कोका-कोला एरिना में आईपीएल 2024 के नीलामी शुरू होगी। भले ही इस इवेंट को मिनी-आंक्शन या मिनी-नीलामी कहा जाता है, लेकिन हम सालों से देखते आए हैं इस आंक्शन में कुछ मिनी यानी छोटा नहीं होता है। आईपीएल के 17वें सीजन में कुल 10 टीमें है। इन टीमों को इस नीलामी में कुल 77 क्रिकेटर खरीदने हैं। हालांकि नीलामी के लिए कुल 333 खिलाड़ी मौजूद हैं। इसमें से किस खिलाड़ी की सबसे अधिक बोली लगेगी, कौन सा अनकैप्ड प्लेयर अपनी बोली से चौंका देगा, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।