IPL 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मेंटर पद से इस्तीफा दे दिया है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज आगामी IPL 2024 सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम में लौट आए हैं। गौतम गंभीर KKR टीम में बतौर मेंटर शामिल हो गए हैं। गंभीर ने 2012 और 2014 में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की टीम KKR को आईपीएल खिताब दिलाया था।
गंभीर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, "मैं वापस आ गया हूं, मेरा नंबर अब 23 है।" KKR ने भी इसकी पुष्टि की है। कोलकाता ने गंभीर का स्वागत करते हुए लिखा, "वेलकम बैक होम!"
इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स से इस्तीफा की घोषणा करते हुए उन्होंने लिखा था, "मैं लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ अपने शानदार सफर के अंत की घोषणा करता हूं। मैं सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, सहयोगी स्टाफ और हर उस व्यक्ति का बेहद शुक्रगुजार हूं जिसने इस सफर को यादगार बनाया।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं संजीव गोयनका को उनके प्रेरणादायक नेतृत्व और मेरे सभी लक्ष्यों को हासिल करने में बेहतरीन सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि यह टीम भविष्य में आश्चर्यजनक परिणाम देगी और लखनऊ सुपरजायंट्स के हर एक प्रशंसक को गौरवान्वित करेगी। एसजी ब्रिगेड को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।"
गंभीर ने इसके बाद X पर किए गए एक अन्य पोस्ट में कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ने की जानकारी। इस पोस्ट में डाली गई फोटो में वह नाइट राइडर्स की 23 नम्बर जर्सी पहने दिख रहे हैं। उन्होंने इसी पोस्ट में लिखा है, "मैं वापस आ गया हूं। मैं नंबर 23 हूं। अमी केकेआर।"
गंभीर 2011 में 2017 सीजन तक KKR से जुड़े रहे। उनके कार्यकाल के दौरान केकेआर को काफी सफलता मिली। शाहरुख खान की टीम ने पांच बार IPL प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया, जिसमें 2 खिताबी सीजन शामिल थे। गौतम ने आईपीएल 2022 और 2023 में लखनऊ टीम के मेंटर के रूप कार्यकाल संभाला था।