Ram Mandir : आने वाले समय में अयोध्या सिर्फ धार्मिक स्थल बनकर नहीं रहेगा। अयोध्या के विकास में PM गति शक्ति विभाग अहम भूमिका निभा रहा है। इस बारे में सीएनबीसी-आवाज़ संवाददाता लक्ष्मण रॉय ने गति शक्ति विभाग की स्पेशल सेक्रेटरी सुमिता दावरा से बात की। अयोध्या के इंफ्रास्ट्रक्चर में गतिशक्ति का क्या भूमिका होगी? इस पर बात करते हुए सुमिता दावरा ने कहा कि अयोध्या में 67 किमी बायपास रोड बनेगा। यहां लेदर, टेक्सटाइल समेत कई मैन्युफैक्चरिंग यूनिटें लगेंगी। अयोध्या में टूरिज्म बढ़ेगा। प्रयागराज, लखनऊ, वाराणसी से इसकी कनेक्टविटी बढ़ाई जाएगी। इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए भी जरूरी ये सब करना जरूरी है।
अयोध्या में इंवेस्टर्स को लेकर क्या संकेत हैं? इसके जवाब में सुमिता दावरा ने कहा कि आगे अयोध्या में इंवेस्टर दिलचस्पी दिखाएंगे। इसमें बायपास रोड की बड़ी भूमिका होगी। इससे इंवेस्टरों के लिए सभी सुविधा होगी। अयोध्या में निवेशकों को जमीन भी आसानी से उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि गति शक्ति पर फोकस बना हुआ है। इसके तहत अपग्रेडेड रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया गया है। ये स्टेशन 60 हजार से ज्यादा कम्यूटर्स को हैंडल कर सकता है। इन को कोशिशों से रेलवे की कनेक्टिविटी बढ़ेगी। गति शक्ति से भारत सरकार की 43 मिनिस्ट्री जुड़ी हुई हैं। इससे 36 स्टेट और यूनियन टेरिटरी भी जुड़ी हुई हैं।
गतिशक्ति पोर्टल से कितने प्रोजेक्ट अप्रूव हुए? इस सवाल का जवाब देते हुए सुमिता दावरा ने कहा कि इस पोर्टल से पिछले डेढ़ साल में 125 प्रोजेक्ट अप्रूव हुए हैं। इन प्रोजेक्ट की वैल्यू 12 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा है। ये सभी प्रोजेक्ट रोड, रेल और पावर से कनेक्टेड हैं। इस पर टेलीकॉम और एयरपोर्ट से भी कनेक्टेड प्रोजेक्ट हैं। इस पर हर महीने 8 से 10 प्रोजेक्ट आ रहे हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।