Amul Golden jubilee: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार (22 फरवरी) को गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) के गोल्डन जुबली समारोह में भाग लेंगे। GCMMF के पास 'अमूल' ब्रांड का स्वामित्व है। प्रधानमंत्री मोदी यहां 1,200 करोड़ रुपये की पांच परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। GCMMF के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता ने बताया कि समारोह में अगले 25 वर्षों के लिए फेडरेशन के दृष्टिकोण पर भी चर्चा की जाएगी।