Amul Golden jubilee: 22 फरवरी को अमूल के गोल्डन जुबली समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी, गुजरात को देंगे करोड़ों की सौगात

Amul Golden jubilee: गोल्डन जुबली समारोह में पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला और गुजरात मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहेंगे। अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी 5 नई डेयरी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिसमें साबर डेयरी का एक आधुनिक पनीर प्लांट शामिल है

अपडेटेड Feb 21, 2024 पर 7:25 PM
Story continues below Advertisement
Amul Golden jubilee: प्रधानमंत्री मोदी दौरे के दौरान 1,200 करोड़ रुपये की 5 प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे

Amul Golden jubilee: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार (22 फरवरी) को गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) के गोल्डन जुबली समारोह में भाग लेंगे। GCMMF के पास 'अमूल' ब्रांड का स्वामित्व है। प्रधानमंत्री मोदी यहां 1,200 करोड़ रुपये की पांच परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। GCMMF के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता ने बताया कि समारोह में अगले 25 वर्षों के लिए फेडरेशन के दृष्टिकोण पर भी चर्चा की जाएगी।

गुजरात के लगभग 18,600 गांवों के प्रतिनिधियों के साथ 1.25 लाख से अधिक डेयरी किसान अहमदाबाद के मोटेरा क्षेत्र के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कार्यक्रम में भाग लेंगे। मेहता ने कहा कि दर्शकों में 40-45 प्रतिशत डेयरी किसान महिलाएं होंगी। मेहता ने मीडियाकर्मियों को बताया कि महासंघ की स्थापना वर्ष 1973 में 20 करोड़ रुपये के वार्षिक कारोबार के साथ की गई थी।

पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा, "पिछले 50 वर्षों में यह देश के नंबर एक एफएमसीजी (रोजमर्रा के उपभोग के उत्पाद) संगठन के रूप में उभरा है। अमूल ब्रांड 80,000 करोड़ रुपये का कारोबार हासिल करने के लिए तैयार है। अमूल फेडरेशन का चालू वित्त वर्ष में कारोबार 61,000 करोड़ रुपये रहेगा।"


मेहता ने बताया कि गोल्डन जुबली समारोह में पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी 5 नई डेयरी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिसमें साबर डेयरी का एक आधुनिक पनीर प्लांट शामिल है।

उन्होंने कहा कि इसे 600 करोड़ रुपये के निवेश के साथ बनाया गया है। इसमें आणंद में अमूल डेयरी का लंबे समय तक चलने वाला टेट्रा पैक दूध संयंत्र और इसके चॉकलेट प्लांट का विस्तार कार्य शामिल है।

प्रधानमंत्री राज्य के सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में सरकारी योजनाओं के तहत विभिन्न डेयरी विकास कार्यों के साथ-साथ कच्छ में सरहद डेयरी के 50,000 लीटर के आइसक्रीम प्लांट, भरूच डेयरी की मुंबई में बनने वाली एक यूनिट का भी उद्घाटन करेंगे।

उन्होंने कहा, "परियोजनाओं का कुल निवेश 1,000-1,200 करोड़ रुपये है। 23 फरवरी को, अपनी वाराणसी यात्रा के दौरान, मोदी बनास डेयरी के एक प्लांट का उद्घाटन करेंगे, जो 600-700 करोड़ रुपये के निवेश के साथ वहां स्थापित किया गया है।" उन्होंने कहा कि अगले 25 वर्षों के लिए अमूल के दृष्टिकोण पर भी गुरुवार को चर्चा की जाएगी।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Feb 21, 2024 7:16 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।