RBI ने अनधिकृत विदेशी मुद्रा व्यापार प्लेटफार्मों की सतर्क सूची में जोड़े 8 संस्थाओं के नाम

इस सूची में उन संस्थाओं या प्लेटफार्मों या वेबसाइटों के नाम भी शामिल हैं, जो अनधिकृत ईटीपी को बढ़ावा देते हैं। इन गतिविधियों में ऐसी अनधिकृत संस्थाओं के विज्ञापन या प्रशिक्षण/सलाहकार सेवाएं प्रदान करने का दावा करना भी शामिल हो सकता है। आरबीआई की 7 जून, 2023 तक की अपडेटेड अलर्ट लिस्ट में 56 प्लेटफॉर्म या वेबसाइट के नाम हैं

अपडेटेड Jun 08, 2023 पर 10:18 AM
Story continues below Advertisement
10 फरवरी को इस संबंध में 48 संस्थाओं की सूची जारी की गई थी

RBI ने अनधिकृत विदेशी मुद्रा व्यापार प्लेटफार्मों (unauthorised forex trading platforms)की सतर्कता सूची (Alert List) में 8 और संस्थाओं के नाम जोड़े हैं। अलर्ट लिस्ट में उन संस्थाओं के नाम शामिल हैं जो न तो फॉरेक्स में डील करने के लिए अधिकृत हैं और न ही फॉरेक्स लेनदेन के लिए इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म (ईटीपी) संचालित करने के लिए अधिकृत हैं। आरबीआई ने इस बारे में जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि इस अलर्ट सूची में शामिल किए गए नए नामों में QFX मार्केट्स, 2विन ट्रेड, गुरु ट्रेड7 लिमिटेड, ब्रिक ट्रेड, रूबिक ट्रेड, ड्रीम ट्रेड, मिनी ट्रेड और ट्रस्ट ट्रेड शामिल हैं।

इस सूची में उन संस्थाओं या प्लेटफार्मों या वेबसाइटों के नाम भी शामिल हैं, जो अनधिकृत ईटीपी को बढ़ावा देते हैं। इन गतिविधियों में ऐसी अनधिकृत संस्थाओं के विज्ञापन या प्रशिक्षण/सलाहकार सेवाएं प्रदान करने का दावा करना भी शामिल हो सकता है।

7 जून, 2023 तक की अपडेटेड अलर्ट लिस्ट में 56 प्लेटफॉर्म या वेबसाइट के नाम


आरबीआई की 7 जून, 2023 तक की अपडेटेड अलर्ट लिस्ट में 56 प्लेटफॉर्म या वेबसाइट के नाम हैं। कुछ सबसे बड़े नामों में Binomo, Olymp Trade,OctaFX आदि हैं। केंद्रीय बैंक ने इस बात पर भी जोर दिया कि अनधिकृत विदेशी मुद्रा लेनदेन या इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग करने से वित्तीय नुकसान और अन्य जोखिम हो सकते हैं। अधिकृत व्यक्तियों और इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म की सूची रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर देखी जा सकती है।

10 फरवरी को इस संबंध में 48 संस्थाओं की सूची जारी की गई थी

इससे पहले 10 फरवरी को इस संबंध में 48 संस्थाओं की सूची जारी की गई थी। केन्‍द्रीय बैंक ने बताया है कि अलर्ट सूची में उन संस्थाओं के नाम हैं जिनके पास विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम-1999 या इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म निर्देश-2018 के तहत आवश्यक प्राधिकार नहीं है। रिजर्व बैंक ने लोगों से किसी भी विदेशी मुद्रा लेनदेन से पहले किसी भी व्यक्ति या इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म की प्राधिकार स्थिति को सत्यापित करने का भी आग्रह किया है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 08, 2023 10:18 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।