Zombie Virus: कोरोना वायरस महामारी अभी भी पूरी दुनिया जानलेवा बनी हुई। अभी तक इसकी विदाई नहीं हुई है। लोग अभी कोरोना के खौफ से उबर भी नहीं पाए हैं कि एक नया वायरस फिर से नई महामारी के रूप में तबाही मचाने की तैयारी में है। वैज्ञानिकों ने इस नए खतरनाक वायरस को लेकर चेतावनी जारी की है। वैज्ञानिकों का कहना है कि तबाही मचाने वाले यह वायरस आर्कटिक और अन्य स्थानों पर बर्फ की चोटियों के नीचे दबे हुए हैं। इस खतरनाक और तबाही मचाने वाले वायरस का नाम जॉम्बी वायरस (Zombie Virus) है।