Yoga Tips: सर्दियों में ज्यादातर लोगों को कमर और पीठ दर्द की समस्या का सामना करना पड़ता है। हालांकि, सर्दियों के अलावा भी कई लोग इस समस्या से परेशान रहते हैं। कमर दर्द अक्सर बढ़ती उम्र के साथ होने वाली एक आम समस्या है। आज की भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल में खुद के लिए सोचने-समझने का समय ही नहीं मिल पाता है। ऐसे में शरीर के कई हिस्से कुछ ज्यादा ही प्रभावित हो जाते हैं। इनमें सबसे ज्यादा दबाव कमर पर पड़ता है। कमर दर्द की समस्या से आज लगभग हर दूसरा व्यक्ति परेशान है। गलत लाइफस्टाइल, दिनभर बैठे रहने की आदत से बहुत से लोग कमर दर्द के मरीज बन रहे हैं। ऐसे में हम कुछ ऐसे योग के बारे में चर्चा कर रहे हैं। जिससे बड़ी राहत मिल सकती है।