Thyroid Diseases: सर्दी का मौसम शुरू होते ही लोगों को संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। सर्दियों में अधिकतर लोगों को सर्दी-जुकाम, बुखार, गला दर्द और अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मौसम में हुए बदलाव की वजह से इन समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ठीक ऐसे ही थायराइड की समस्या से पीड़ित लोगों को सर्दियों में खासतौर से ध्यान देने की जरूरत रहती है। थायराइड व्यक्ति के गले में मौजूद एक ग्लैंड होता है। यह थायराइड नामक हार्मोन को नियंत्रित और रिलीज करता है। लेकिन जब यह प्रभावित होता है तो ओवर एक्टिव और अंडर एक्टिव हो जाता है। जिसे थायराइड की समस्या कहते हैं। यह एक साइलेंट किलर बीमारी है। इसकी वजह ये है कि इसके लक्षण फौरन सामने नहीं आते हैं।