Medical inflation: देश में सेहत की देखभाल करना अब काफी महंगा साबित हो रहा है। कई लोगों के पास इलाज कराने की क्षमता बेहद कम है। भारत में दवाइयों और चेकअप की महंगाई दर पूरे एशिया में सबसे ज्यादा है। इस बात का खुलासा एक रिपोर्ट में हुआ है। इंश्योरटेक कंपनी प्लम (insurtech company Plum) की 'कॉर्पोरेट इंडिया की स्वास्थ्य रिपोर्ट 2023' (Health Report of Corporate India 2023) के मुताबिक, भारत में मेडिकल महंगाई दर 14 फीसदी तक पहुंच गई है। ऐसे में देश की आम जनता पर लगातार मेडिकल खर्च का बोझ बढ़ता जा रहा है।