Get App

How to lose weight in winter: ठंड के मौसम में हर्बल चाय, अदरक और बादाम को डाइट में करें शामिल, वजन रहेगा कंट्रोल

How to lose weight in winter: अगर आपका भी वजन सर्दियों में बढ़ जाता है, तो अपनी डाइट को बताए गए तरीके से प्‍लान करें। ठंड के मौसम में भूख बढ़ जाती है। जिसकी वजह से हम लगातार खाते रहते हैं। यही वजह है कि इस मौसम में हमारा वजन भी बढ़ने लगता है। ऐसे में आप इन टिप्स से अपना वजन कंट्रोल कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 30, 2023 पर 4:04 PM
How to lose weight in winter: ठंड के मौसम में हर्बल चाय, अदरक और बादाम को डाइट में करें शामिल, वजन रहेगा कंट्रोल
How to lose weight in winter: हर्बल चाय और मौसमी सब्जियों के जरिए अपना वजन कम कर सकते हैं।

How to lose weight in winter: सर्दियों में ज्यादातर लोगों का वजन काफी तेजी से बढ़ता है। इस मौसम में खानपान में बदलाव और धूप की कमी के कारण वजन बढ़ना स्वाभाविक है। मोटापे के साथ ही पेट की चर्बी भी बहुत तेजी से बढ़ती है। ठंड के मौसम में चर्बी कम करना अपने आप में एक मुश्किल काम है। कई लोगों का ठंड के महीने में 5-7 किलो तक वजन बढ़ जाता है। ऐसे में हमें अपनी सेहत और इम्यूनिटी के बारे में खास तौर से अलर्ट रहने की जरूरत है। सर्दियों में ज्यादा खाने और कम शारीरिक गतिविधियों की वजह से अक्सर हमारा वजन बढ़ जाता है। बढ़ते वजन को कंट्रोल करना काफी मुश्किल हो जाता है।

हम आपको कुछ ऐसे खाद्य पदार्थ के बारे में बता रहे हैं। जिनका सर्दी में सेवन कर आसानी से अपना वजन कम कर सकते हैं। हर्बल टी (Herbal Tea) वजन कम करने के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती है। इसे बनाना भी आसान होता है। इसे आम चाय की तरह ही स्वाद लेकर पिया जा सकता है। इससे वजन तेजी से घट सकता है। हर्बल टी से पेट की चर्बी भी कम होने लगती है।

जड़ वाली सब्जियों का करें सेवन

शकरकंद, गाजर और चुकंदर जैसी जड़ वाली सब्जियां सेहत के लिए बेहद फायदेमंद मानी गई हैं। इनमें विटामिन, खनिज और फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है। फाइबर से पाचन शक्ति में सुधार होता है। इतना ही नहीं ब्लड शुगर को भी कंट्रोल करने में मदद मिलती है। इसके अलावा, इन सब्जियों में मौजूद विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट मौसमी बीमारियों के खिलाफ लड़ने में मदद मिलती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें