Get App

ग्रीन टी या रेड वाइन से भी ताकतदार है यह जूस, डायबिटीज और हाइपरटेंशन रहेंगे दूर

Health benefits of pomegranate: अनार का जूस सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना गया है। इससे डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल जैसी तमाम बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है। इससे कैंसर के जोखिम को भी कम किया जा सकता है। यह पेट के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। दिल की बीमारी से बचने के लिए अनार जूस नसों को साफ करने का काम करता है

Jitendra Singhअपडेटेड Nov 28, 2023 पर 12:05 PM
ग्रीन टी या रेड वाइन से भी ताकतदार है यह जूस, डायबिटीज और हाइपरटेंशन रहेंगे दूर
Health benefits of pomegranate: डाइटिशियन का कहना है कि अनार का जूस शरीर के अंदर की बीमारियों से लड़ने में रेड वाइन और ग्रीन टी से बेहतर है।

Health Benefits of Pomegranate: लाल रंग का अनार का जूस किसी अमृत से कम नहीं है। यह सेहत से जुड़ी कई समस्याओं के लिए बेहद फायदेमंद माना गया है। फलों के सेवन से सेहत को अनगिनत फायदे मिलते हैं। फलों में वो सभी पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो सेहत के बेहतर कामकाज के लिए जरूरी हैं। अनार एक छोटा और लाल दानों से भरपूर फल है। इसके दानों को खाया जाता है और जूस भी निकाला जाता है। यह दुनिया भर में कई हिस्सों में पाया जाता है। लेकिन ईरान और उत्तरी भारत में इसके पेड़ सबसे ज्यादा देखने को मिल सकते हैं।

डाइटिशियन का कहना है कि अनार का जूस शरीर के अंदर की बीमारियों से लड़ने में रेड वाइन और ग्रीन टी से बेहतर है। इसके सेवन से दिल की सेहत से लेकर ब्रेन और इम्यूनिटी बूस्ट करने तक में मदद मिलती है। ऐसे में इसे अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।

अनार के जूस के फायदे

हाइपरटेंशन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें