Get App

दर्द से राहत के लिए मेफ्टाल खाते हैं तो हो जाएं सावधान! सरकार ने जारी किया अलर्ट

दर्द से राहत पाने के लिए मेफ्टाल स्पास का खूब इस्तेमाल होता है। ये ओवर द काउंटर दवाओं में सबसे ज्यादा बिकने वाली दवाओं में शामिल है। लेकिन अब इसे लेकर सरकार ने चिंता जताई है। इसमें कहा गया है कि मेफ्टाल का ज्यादा सेवन करने से आप DRESS सिंड्रोम जैसी गंभीर एलर्जी के शिकार हो सकते हैं। पढ़िए पूरी खबर विस्तार से

Jitendra Singhअपडेटेड Dec 15, 2023 पर 12:12 PM
दर्द से राहत के लिए मेफ्टाल खाते हैं तो हो जाएं सावधान! सरकार ने जारी किया अलर्ट
मेफ्टाल को मांसपेशियों के दर्द, जोड़ों में दर्द के साथ साथ menstrual pain में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।

किसी भी तरह के दर्द होने पर आमतौर पर लोग पेनकिलर का सेवन करने लगते हैं। लेकिन ऐसा खतरनाक हो सकता है। सिर दर्द, बदन दर्द या शरीर के किसी भी हिस्से में दर्द हो तो बिना डॉक्टर की सलाह लिए पेनकिलर नहीं लेना चाहिए। भारतीय फार्माकोपिया आयोग (Indian Pharmacopoeia Commission -IPC) ने Mefenamic Acid  को लेकर सेफ्टी अलर्ट जारी किया है। इसमें कहा गया है कि डॉक्टरों, मरीजों, उपभोक्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे दवा मेफ्टाल के इस्तेमाल से जुड़े साइड इफेक्ट्स की संभावना पर बारीकी से नजर रखें।

इसकी वजह ये है कि इसमें मैफेनैमिड एसिड (mefenamic acid) होता है। इससे ड्रेस सिंड्रोम जैसी गंभीर एलर्जी बढ़ सकती है। इसका असर पूरे शरीर पर हो सकता है। जिसकी वजह से परेशानी बढ़ जाएगी। मेफेनैमिक एसिड रुमेटाइड आर्थराइटिस, ऑस्टियोआर्थराइटिस, दर्द, सूजन, बुखार और दांत दर्द की दर्द निवारक दवाओं में यूज किया जाता है।

जरूरत से ज्यादा नहीं करें सेवन

IPC ने हेल्थ केयर एक्सपर्ट, मरीजों और उपभोक्ताओं को ये सलाह दी है कि अगर मेफ्टाल दवा के सेवन से कोई भी ऐसा प्रतिकूल असर दिखे तो उस पर बारीकी से नजर रखें। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि ये नुकसान बहुत रेयर है। बहुत सीमित खुराक में ही मरीज को ये दवा दी जाती है। लेकिन इस दवा के प्रति प्रतिक्रिया व्यक्तिगत मरीज पर भी निर्भर करती है। अगर आप जरूरत से ज्यादा इस दवा का इस्तेमाल करते हैं तो ये परेशानी पैदा कर सकती है। भारत में बड़े पैमाने पर मेफ्टाल मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध है। खास बात ये है कि इसे खरीदने के लिए डॉक्टरों के पर्ची की भी जरूरत नहीं पड़ती है। इस दवा को आसानी से किसी भी मेडिकल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें