Get App

Diabetes: यूरिन से संकेत मिलता है शुगर की बीमारी है या नहीं, जानिए कैसे करें पहचान

Diabetes: देश में डायबिटीज के 10 करोड़ से ज्यादा मरीज हैं। शहरों के अलावा यह बीमारी गांवों तक फैल चुकी है। खराब खानपान और लाइफस्टाइल की वजह से डायबिटीज के मरीज दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। यह एक साइलेंट किलर बीमारी के नाम से जानी जाती है। आप यूरिन के लक्षणों से भी इसकी पहचान कर सकते हैं। यूरिन का रंग बदलने पर फौरन डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए

Jitendra Singhअपडेटेड Dec 06, 2023 पर 11:28 AM
Diabetes: यूरिन से संकेत मिलता है शुगर की बीमारी है या नहीं, जानिए कैसे करें पहचान
Diabetes: यूरिन के जरिए अंदाजा लगा सकते हैं कि शुगर की बीमारी की चपेट में आ गए हैं या नहीं।

Diabetes एक तेजी से बढ़ती गंभीर बीमारी है। इत्तेफाक से डायबिटीज का कोई इलाज नहीं है। यह बीमारी अग्नाशय को प्रभावित करती है। जिससे वो इंसुलिन नामक हार्मोन को बनाना कम कर देता है या बना नहीं पाता है। यह हार्मोन ब्लड में शुगर कंट्रोल (Blood Sugar) करने का काम करता है। टाइप 2 डायबिटीज को लाइफस्टाइल और डाइट में बदलाव करके कंट्रोल किया जा सकता है। चिंता की बात यह है कि अधिकतर लोगों को डायबिटीज के लक्षणों की जानकारी नहीं होती है। ऐसे में ये बीमारी शरीर में पनपती रहती है और धीरे-धीरे गंभीर रूप ले लेती है। आप यूरिन के लक्षणों से भी डायबिटीज की पहचान कर सकते हैं।

डायबिटीज के कई लक्षण हैं। जिनमें थकान, धुंधला दिखाई देना, बेवजह वजन घटना, ज्यादा भूख लगना, घाव का जल्दी ठीक नहीं होना, जल्दी इन्फेक्शन होना, मसूड़ों में सूजन और खून आना, आपके हाथों या पैरों में झुनझुनी या सुन्न होना है। इन सब के अलावा डायबिटीज के पेशाब से जुड़े भी कई लक्षण हैं। जिनसे आपको पता चल सकता है कि आप डायबिटीज की चपेट में आ गए हैं।

बार बार पेशाब जाना हो सकते हैं शुगर के लक्षण

APM आयुर्वेद कॉलेज मुंबई के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. हेमंत पराडकर (Dr Hemant Paradkar), MD, का कहना है कि अगर आप बार-बार पेशाब करने जा रहे हैं तो यह डायबिटीज के लक्षण हो सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर रात में कई बार पेशाब करने के लिए उठना पड़ रहा है तो यह काफी हद तक निश्चित हो जाता है कि आप डायबिटीज के शिकार हो सकते हैं। अगर आप कुछ दिनों से अचाक ऐसी समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो फौरन डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। ऐसी स्थिति में शुगर का टेस्ट कराना बहुत जरूरी हो जाता है। शुगर टेस्ट से ही इसकी पुष्टि की जा सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें