Get App

Diabetes के लिए वरदान है ये विटामिन, ब्लड शुगर हमेशा रहेगा डाउन

डायबिटीज में ब्लड शुगर का बढ़ना बहुत खतरनाक हो सकता है। इस बीमारी में मरीज को हर समय अपने शुगर लेवल पर नजर बनाकर रखनी चाहिए। हेल्थ से जुड़े जानकारों का कहना है कि विटामिन भी शुगर को कंट्रोल करने में अहम रोल निभाते हैं। आइए जानते हैं कि कौन-कौन से विटामिन ब्लड शुगर को कंट्रोल करते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 21, 2023 पर 2:49 PM
Diabetes के लिए वरदान है ये विटामिन, ब्लड शुगर हमेशा रहेगा डाउन
Diabetes: विटामिन C डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद माना गया है।

Diabetes एक ऐसी बीमारी है, जिसे कंट्रोल करना बहुत जरूरी है। डायबिटीज के मरीजों को ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए डाइट पर काफी जोर दिया जाता है। बहुत से डायबिटीज के मरीज हैं जो अपनी डाइट में अच्छे पोषक तत्वों को शामिल नहीं करते हैं। जिससे उन्हें कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। अगर आप हेल्दी डाइट नहीं लेते हैं तो दिन भर थकान, कमजोरी और आलस बना रहता है। डायबिटीज को सिर्फ खान-पान और सही लाइफस्टाइल के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। इसे आप विटामिन्स के जरिए कंट्रोल कर सकत हैं।

ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए बॉडी में विटामिन्स की सही मात्रा का पहुंचना भी जरूरी है। अगर आपके शरीर में विटामिन्स की सही मात्रा नहीं है तो बार-बार ब्लड शुगर लेवल अप-डाउन हो सकता है।

डायबिटीज के लिए विटामिन-C रामबाण

विटामिन C शरीर और सेहत के लिए बहुत ही अच्छा माना गया है। हमारे शरीर में यह एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है। यह एक पानी में घुलने वाला विटामिन है। जिन लोगों का ब्लड शुगर लगातार बढ़ता है। उन्हें विटामिन C से भरपूर फूड्स को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए। विटामिन C एक खास तरह का एंटीऑक्सीडेंट होता है। यह फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान को कम करने में मदद करता है। खट्टे फल, शिमला मिर्च, ब्रोकोली और टमाटर को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें। विटामिन C से शरीर की इम्यूनिटी में भी इजाफा होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें