Diabetes एक ऐसी बीमारी है, जिसे कंट्रोल करना बहुत जरूरी है। डायबिटीज के मरीजों को ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए डाइट पर काफी जोर दिया जाता है। बहुत से डायबिटीज के मरीज हैं जो अपनी डाइट में अच्छे पोषक तत्वों को शामिल नहीं करते हैं। जिससे उन्हें कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। अगर आप हेल्दी डाइट नहीं लेते हैं तो दिन भर थकान, कमजोरी और आलस बना रहता है। डायबिटीज को सिर्फ खान-पान और सही लाइफस्टाइल के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। इसे आप विटामिन्स के जरिए कंट्रोल कर सकत हैं।