Get App

Diabetes: सर्दी के मौसम में कभी न करें ये गलतियां, फौरन बढ़ जाएगा ब्लड शुगर, ऐसे करें कंट्रोल

Diabetes: सर्दी के मौसम में ब्लड शुगर लेवल बढ़ने का खतरा ज्यादा रहता है। रोजमर्रा की जिंदगी में कुछ ऐसी गलतियां होती हैं। जिससे ब्लड शुगर लेवल बढ़ने लगता है। ऐसे में सर्दी के मौसम में खास तौर से सतर्क रहने की जरूरत रहती है। हम कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बता रहे हैं। जिससे दूर रहना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 03, 2024 पर 1:53 PM
Diabetes: सर्दी के मौसम में कभी न करें ये गलतियां, फौरन बढ़ जाएगा ब्लड शुगर, ऐसे करें कंट्रोल
Diabetes: अगर आपको डायबिटीज की बीमारी है तो हर हाल में शुगर लेवल को कंट्रोल करना होगा। इसके लिए आप फिजिकल एक्टिविटीज बढ़ा सकते हैं।

Diabetes: दुनिया भर में डायबिटीज की बीमारी तेजी से फैल रही है। भारत में लाखों लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं। दिनों दिन इनकी संख्या बढ़ती जा रही है। सर्दी के मौसम में ब्लड शुगर लेवल और ब्लड प्रेशर दोनों बढ़ने लगते हैं। दरअसल, सर्दी का मौसम शरीर में मेटाबोलिज्म को बहुत स्लो कर देता है। मेटाबोलिज्म स्लो होने का मतलब है कि भोजन से एनर्जी बनने की प्रक्रिया बहुत धीमी हो जाती है। इस कारण शरीर में कार्बोहाइड्रैट या शुगर का अवशोषण भी धीमा हो जाता है। इससे शुगर खून में जमा होने लगती है। जिससे ब्लड शुगर बढ़ जाता है।

डायबिटीज के मरीजों को अपनी लाइफ स्टाइल और खानपान पर खास तौर से ध्यान देने की जरूरत रहती है। सर्दी के मौसम में आमतौर पर सुस्ती छाई रहती है। सर्दी के मौसम में भोजन की मात्रा अधिक हो जाती है। अधिक ठंड पड़ने के कारण फिजिकल एक्टिविटी कम हो जाती है। यह सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।

इन गलतियों से बढ़ता है ब्लड शुगर

शरीर का एक्टिव न रहना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें