Diabetes: इन दिनों ठंड का मौसम चल रहा है। देश के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं छुट्टियों का दौर भी चल रहा है। 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक कई जगह छुट्टियां चल रही है। परिवारिक उत्सव भी होते रहते हैं। इसमें बहुत से लोग अपने खानपान पर ध्यान नहीं देते हैं। डायबिटीज के मरीजों को इस दौरान काफी सतर्क रहने की जरूरत रहती है। अगर डायबिटीज के मरीज अपनी सेहत पर ध्यान नहीं दे पाएंगे तो फिर उनके लिए छुट्टियों का मजा किरकिरा हो सकता है।